Dead body found in the canal of Narnaund area, dead body of person drowned in Cheeka found
व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने की इतफकिया कार्यवाही
हरियाणा न्यूज/नारनौंद : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के सौथा गांव के पास नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। नारनौंद पुलिस ने शव को पहचान के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था। मृतक व्यक्ति की पहचान कैथल जिले के चीका के गांव बदसुई निवासी सतबीर के रूप में हुई है। नारनौंद पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है।
गांव बदसुई निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी के साथ जुते की दुकान पर काम करता है। उसका पिता 60 वर्षीय सतबीर उर्फ भीरा 31 मई को मेरे पास जुते की दुकान पर आया था और शुगर की दवाई लाने के लिये मेरे से पैसे लेकर चला गया था। उसके बाद शाम को जब मैं घर पर गया तो मेरे पिता तब तक भी घर नहीं लौटे थे। उन्होंने उसके पिता को काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने एक जून को कैथल जिले के चिका थाना में उसके पिता की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद आज उनको व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव सौथा गांव के पास नहर में मिला है।
नारनौंद पुलिस ने उसके शव को पहचान के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया हुआ है। रविवार को वह अपने परिजनों सहित हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचा तो शव उसके पिता सतबीर का ही था। उन्होंने अपने सत्र पर यह तसल्ली कर ली है कि मेरे पिता सतबीर सिरसा ब्रांच नहर मे नहाने के लिये गये थे जो वहां पर अचानक पैर फिसलने के कारण नहर में गिरकर डूबने के कारण मेरा पिता कि मृत्यु हुई है। जिसमे किसी का कोई कसूर नही है।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.