Hisar News Today: young man drowned in the canal of Sandlana village in Narnaund area.
शनिवार की दोपहर को दोस्तों के साथ हिसार बरवाला ब्रांच नहर में नहाने गया था सागर
संदलाना गांव स्थित नहर में सागर की तलाश करते ग्रामीण। |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव संदलाना में छुट्टी के दिन नहर पर नहाने गया एक युवक पानी के तेज बहाव में नहर में डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही खेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक की तरह शुरू कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव संदलाना निवासी 20 वर्षीय सागर शनिवार की छुट्टी होने की वजह से अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गांव के पास से गुजर रही हिसार ब्रांच नहर में नहाने के लिए गया था। जब सागर ने अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए छलांग लगे तो पानी के तेज बहाव को वो चीर कर बाहर नहीं निकल पाया और डूबने लगा। जबकि उसके साथ नहर में कूदे उसके दोस्त किसी तरह बचकर बाहर आ गए और उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रैक्टर व जाल लेकर नहर पर पहुंचे और सागर की तलाश में जुट गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना खेड़ी चौकी पुलिस को दी तो सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सागर की तलाश शुरू कर दी। सागर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन से नहर में पानी कम करने की गुहार लगाई तो पानी का बहाव पीछे से कम किया गया। लेकिन मौके पर अभी तक पानी का भाव ज्यों का त्यों बना हुआ है। पानी के तेज बहाव के कारण सागर की तलाश करने में ग्रामीण और पुलिस को काफी दिक्कत हो रही है।
बताया जा रहा है कि गांव संदलाना निवासी सागर हिसार में रहकर सरकारी नौकरी लगने की कोचिंग ले रहा था। सागर नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा था ताकि वह अपने माता-पिता के सपने को साकार कर सके। शनिवार रविवार की छुट्टी होने की वजह से सागर शुक्रवार की शाम को अपने गांव आ गया था और शनिवार की दोपहर को सागर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिसार बरवाला ब्रांच नहर में नहाने के लिए गया था कि डूब गया।
Latest News Haryana :-
जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी भयंकर आग, रिकॉर्ड व लाखों का सामान जला,
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लाखों की नगदी चोरी, खेत से घर आया किसान तो चोर लगा चुके थे घर में सेंध,
Hisar News Today: सीएससी सेंटर संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.