2 arrested in case of motorcycle theft from Narnaund area, 2 theft motorcycles recovered
हरियाणा न्यूज नारनौंद : चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनकी पहचान कोथ कलां निवासी रवि व गौरव के रुप में हुई है। नारनौंद थाना पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस चौकी मिर्चपुर में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान गांव मिर्चपुर से गुलकनी रोड़ पर 2 मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों को शक के आधार पर रुकवाकर कागजात बारे पूछा तो कोई भी सन्तोषजनक जवाब नही दिया। मोटरसाइकिलों की जांच पड़ताल बाद पता चला कि दोनो मोटरसाइकिल थाना नारनौंद के एरिया के गांव कापड़ो व गांव कोथ कलां से चोरी किए गए थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मोटरसाइकिलों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.