Farmers reach Hansi SDM court regarding canal water problem
सातबास के किसान पहुंचे एसडीएम से गुहार लगाने
हरियाणा न्यूज हांसी : नहरी पानी सप्लाई को लेकर सातबास के किसान व किसान नेता एसडीएम मोहित महराणा से मिले। किसानों ने पेटवाड़ माइनर व सुंदर ब्रांच में पानी सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने व पर्याप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सातबास खाप के प्रधान बलवान सिंह मलिक ने बताया सातबास के खेतों में सुंदर ब्रांच व पेटवाड़ माइनर नहरों का पानी लगता है।
हांसी में बाइक सवार के पेट में घुसा सांड का सींग : युवक की मौत
सुंदर ब्रांच का पानी टेल तक नहीं पहुंचता है। पेटवाड़ ब्रांच का पानी भी सुल्तानपुर टेल तक पहुंचने तक बहुत ही कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों नहरों में पर्याप्त पानी न आने के कारण सातबास के किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए पूरा पानी नहीं मिलता है। इस कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिसार में पार्षद ने ठेकेदार से मांगा कमीशन : ठेकेदार ने पार्षद का किया स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो वायरल
किसान नेता दशरथ मलिक ने बताया कि सुंदर ब्रांच व पेटवाड़ माइनर में एक साथ पानी छोड़ने पर पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता है। दोनों नहरों में पानी सप्लाई की सही व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर एसडीएम हांसी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि इसी मामले को लेकर शुक्रवार को उमरा में सातबास के किसानों की बड़ी पंचायत होगी। इसमें कोई अहम फैसला लिया जाएगा। मलिक ने कहा कि अगर किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तो रामायण टोल पर धरना देकर हाईवे जाम किया जाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.