Jind news Hindi: Elderly man beaten to death in Narwana, refusal to conduct postmortem
हरियाणा न्यूज जींद: जींद जिले के गांव धरौदी मे रंजिश के चलते बीती देर शाम विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी। जबकि इस झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे ओर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की सांस फूल गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तार का आश्वासन देने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। विवाद आरोपितों ने मृतक पक्ष की महिला से अश्लील हरकत करने से जुडा है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत केस दर्ज कर किया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
गांव धरौदी निवासी दर्शन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर शाम उसका पिता खजान सिंह व परिवार के कुछ सदस्य अपने मकान के बाहर बैठे थे। उसी दौरान गांव का ही सुरेश, रवि, गांव सुलतानपुर निवासी राजेश समेत आठ अन्य वहां पर आए और लाठियों, डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उसके पिता खजान सिंह, परिवार विशाल, सलिंद्रो तथा विवेक को गंभीर चोट आई। बचाव में शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपित धमकी देते फरार हो गए। परिजनों ने गांव सुलतानपुर निवासी राजेश को पकड़ लिया। परिजनों ने खजान सिंह (65) समेत चारों घायल को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सको ने खजान सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
विवाद के पीछे कारण मृतक खजान सिंह परिवार की महिला के साथ आरोपित सुरेश तथा रवि द्वारा अशील हरकत करना बताया गया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने सदर थाना नरवाना में दी हुई थी। जिसके चलते आरोपित मृतक परिवार से रंजिश रखे है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे दर्शन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने गांव के ही सुरेश, रवि गांव सुलतानपुर निवासी राजेश को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। कुछ लोगो को राउंडअप कर लिया गया है। दोषियो को किसी भी सूरत मे नही बख्शा जाएगा।
पुलिस आरोपितों के ठिकाने पर कर रही छापेमारी
हालांकि पुलिस ने खजान सिंह की मौत पर रात को ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। वीरवार को परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोपहर तक परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। आखिरकार डीएसपी अमित भाटिया परिजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम लगातार आरोपितों के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। लोग आरोपितों को राउंडअप कर लिया गया है। अन्य को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए। शव को अस्पताल से ले जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
Rohtak jile ki News: चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपी गिरफ्तार,
अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन ( टाको ) पर हस्ताक्षर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.