नरवाना के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी, हरियाणा के इन जिलों से फिल्म देखने पहुंचे लोग

0 minutes, 25 seconds Read

Punjabi film Kudi Haryan Val Di is special for the people of Narwana, Kudi Haryane Val Di shooting location, Kudi Haryana Val Di Trailer, Kudi Haryane Val Di release date, Kudi Haryane Wall Di’ movie, Kudi Haryane Val Di Movie Download.

सच्चा खेड़ा व दनौदा कलां में हुई पंजाबी मूवी की शूटिंग कुड़ी हरियाणे वल दी हुई रिलीज 

Screenshot_2024_0615_063522 नरवाना के लोगों के लिए खास है  रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी, हरियाणा के इन जिलों से फिल्म देखने पहुंचे लोग

Kudi Haryan Val Di poster 

हरियाणा न्यूज/नरवाना : नरवाना के कई कलाकारों ने किया है इसमें काम, इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में ही हुई है नरवाना के लोगों को पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणवी वल दी आने का बेसब्री से इंतजार था और इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई है कुड़ी हरियाणे वल दी पंजाबी फिल्म जिसका हरियाणवी नाम छोरी हरियाणे आली की आज दुनिया भर में रिलीज हुई जिसे देखने के लिए नरवाना के लोग पंजाब के पातडा व जीन्द, कैथल, हिसार कं लिए काफी संख्या में पहुंच गए, नरवाना के लिए यह फिल्म खास है क्योंकि इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में हुई है इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने तक नरवाना में हुई। 

 फिल्म के निर्देशक राकेश धवन निर्माता अमन गिल एवं पवन गिल है इसके अलावा गायक एवं अभिनेता एमी विर्क, अभिनेत्री सोनम बाजवा और हरियाणवी दादालखमी फिल्म के निर्माता यशपाल शर्मा जिन्होने सोनम बाजवा के पिता का रोल किया है, हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर अभिनेता योगराज, राजू मोर, हरदीप गिल, महावीर भुल्लर, हनी मट्टू कॉमेडियन, मिन्टू कापा, दीदार गिल, गुरप्रीत टोटी, मनप्रीत डोली, अमन शेर सिंह, सीमा कौशल, अजय राठौर, जेडी बालू के अलावा सैकड़ो कलाकारों की यूनिट नरवाना में शूटिंग के दौरान रही इस फिल्म की शूटिंग नरवाना के दनोदा गांव के दादा रामेश्वर धाम के अलावा गांव सच्चा खेड़ा, भीखेवाला आदि गांव में हुई। 

 नरवाना के अधिकतर कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया वहीं नरवाना के पियुष मुन्जाल ने भी फिल्म में काम किया है तथा वह भी फिल्म के दंगल वाले सभी दृश्यों में नजर आऐगे, पियुष मुन्जाल ने बताया कि फिल्म की शूब्ंग के दौरान उन्होने कलाकारों के साथ मौज मस्ती की, नरवाना विनीत खन्ना भी इस फिल्म में एम्मी विर्क एवं योगराज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे वहीं साथ के साथ श्री राम भारतीय कला केंद्र के द्वारा फिल्म गए कलाकारों का भी पार्ट इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा नरवाना का छोरा विनीत खन्ना बड़े पर्दे पर नजर आएगा।

 कुड़ी हरियाणा वल दी एक पारिवारिक और कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग नरवाना शहर के सच्चा खेड़ा और दनोदा गांव में हुई है। दनौदा गांव में दादा रामेश्वर खेडा मन्दिर में भी काफी दृश्य फिल्माए गए , इस फिल्म में एमी विर्क के साथ खेलते विधालय के बच्चे भी नजर आएगेंं तथा दिल लैगी कुडी हरियाणे वल दी गीत में जो दर्शक नजर आएगेंं वे सभी गांव सच्चाखेडा के है तथा इसी प्रकार रामलीलाल के दृश्यों में भी सभी र्दाक गांव में ही है । 

 खन्ना ने बताया कि यह मूवी हरियाणा और पंजाब के रिश्तों को दर्शाती है किस तरह पहले के समय में हरियाणा और पंजाब का एक भाईचारा होता था।इस फिल्म में मेला एवं कुश्ती अखाड़े का दृश्य काफी मनमोहक है, यही इस फिल्म का पहला टीजर, टू्रेलर एवं सॉन्ग काफी टाइम पहले आ चुके है इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग कुड़ी हरियाणे वल दी अभिनेता एवं गायक एम्मी विर्क और कोलम चौधरी, दिल चन्द्रा जो एमी विर्क मन्नत नूर ने गाया है, चन्न रुस्या सॉन्ग एम्मी विर्क और कौमल चौधरी द्वारा गया गया है, की हरियाणा की पंजाब सॉन्ग एम्मी विर्क और जाटनी गीत राज मावर द्वारा गया गया है।  

 उल्लखनीय है कि गायिका कोमल चौधरी टोहाना के गांव कन्हडी की रहने वाली है, जिनके पिता रमेश कुमार नरवाना में पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैन्ट में सर्विस करते है, रमेश कुमार ने बताया कि इस समय कोयम चौधरी अपने गायिकी के कार्य में काफी वयस्त है तथा पंजाबी फिल्म में एमी विर्क के साथ गाना गाकर उन्हें बहुंत अच्छा लगा, यह सभी गीत टीजर एवं ट्रेलर सोशल मीडिया पर आ चुके हैं और पूरे पॉपुलर हो चुके हैं इन सॉन्ग पर इंस्टाग्राम फेसबुक रील भी बन चुकी है यह फिल्म हरियाणा एवं पंजाब के अलावा सऊदी अरब न्यू जीलैंड यूके ऑस्ट्रेलिया कनाडा यूएई में भी आज ही रिलीज हो रही है यह फिल्म मूल रूप से पहलवानी पर आधारित है जिसमें रोमांस एवं हास्य का तड़का भी आपको नजर आएगा।

ये भी पढ़ें :-

जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,

हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,

UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
जींद हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, रसमक्रिया में शामिल होकर वापस जा रहे थे घर
जींद में सरसौद-बिचपड़ी के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading