elder brother defeated younger brother in Naya village, case registered for land grab
हरियाणा न्यूज/हिसार : उकलाना क्षेत्र के गांव नया गांव में दो भाईयों में जमीनी विवाद हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की ज्वार को बहा दिया और खेत में पानी भी लगाने देता। साथ ही विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। उकलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी बलवान ने बताया कि उसने अपने हिस्से की जमीन में पशुओं के लिए ज्वार की बिजाई की हुई थी। लेकिन उसके बड़े भाई राजबीर ने ट्रैक्टर से उसकी ज्वार की फसल की बुहाई कर दी। जब वो अपने खेत में सिंचाई करने के लिए पानी लगाने जाता है तो भी राजबीर पानी नहीं लगाने देता और उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। जब वो उसका विरोध करता है और इस बारे में कुछ कहता है तो वो जान से मारने की धमकी देता है। उकलाना थाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर राजबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि पुलिस ने नया गांव निवासी बलवान ने शिकायत देकर खुद के बड़े भाई पर जमीन पर कब्जा करने, फसल की बुहाई करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजबीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 447,427, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,
Accident in Barwala : दौलतपुर के पास दो कारों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल,
उकलाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता 12 तोले सोने के जेवरात व नगदी लेकर फुर्र,
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज,
HSSC jobs को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार ,
हरियाणा में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, एएसपी करेंगी जांच,
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी,
पीने के पानी को लेकर हांसी में ग्रामीण महिलाओं का प्रदर्शन,
सरकारी स्कूल के अध्यापक ने छात्रों को ऐसा दिया होमवर्क, छात्रों के अभिभावकों सहित देखने वाले सब हैरान ,
हांसी में लगी आग: नेशनल हाईवे किनारे झुग्गियों में लगी आग, आग में एक बच्ची सहित दो झुलसे, कई पशु जिंदा जले,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.