Mother and son caught doing prostitution business
अनैतिक काम के लिए बिहार से लाई गई थीं दो महिलाएं, केस दर्ज
हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार, 5 दिसम्बर (स्वामी): एच.टी.एम. थाना पुलिस ने मुल्तानी चौक के पास स्एथित सुदामा नगर के एक घर में चल रहे वैश्यावृत्ति के अनैतिक काम का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनसे एक महिला व उसका बेटा वैश्यावृत्ति करवा रहे थे। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में वीना व उसके बेटे रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डी.एस.पी. विनोद शंकर ने बयान देकर कहा कि उनको सूचना मिली कि वीना पत्नी पहलवान सिंह निवासी सुदामा नगर (मुल्तानी चौक) और उसके बेटा रवि ने अपने किराये के मकान में बाहर से औरतें लाकर अपने पास रखी हैं तथा वे उनसे वेश्यावृत्ति करवाकर पैसा कमाते हैं।
अगर फौरन रेड की जाए तो मौके पर वेश्यावृत्ति करवाते काबू आ सकते हैं। उन्होंने सूचना मिलने पर अपने निजी स्टाफ, सब इंस्पैक्टर लवली की महिला पुलिस की टीम व पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम लेकर छापेमारी की तैयारी की।
उन्होंने सादे लिबास वाले एक पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर उसे 500 रुपए का हस्ताक्षरित नोट दिया। बोगस ग्राहक को बताया कि उस मकान के अन्दर पहुंचकर वीना देवी या मकान में अन्य कोई व्यक्ति वैश्यावृत्ति के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाने बारे बात कर रहे हैं। वह लड़की उपलब्ध करवा दे तो उसे नंबरी नोट देकर अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर मिस कॉल कर सूचित करें। हिदायत देकर बोगस ग्राहक को वीना देवी के मकान में भेजा गया। करीब 15 मिनट बाद बोगस ग्राहक ने सौदा तय कर मेरे मोबाइल पर मिस कॉल की। तभी छापामार टीम ने वीना देवी के घर में छापा मार दिया। डी.एस.पी. ने कहा कि मकान के अन्दर 3 औरतें, एक युवक और बोगस ग्राहक मिले। काबू आई एक महिला ने अपना नाम वीना पत्नी पहलवान सिंह निवासी सुदामा नगर बताया।
दूसरी महिला ने खुद को पढ़ोली (बिहार) और तीसरी महिला ने खुद को बेतिया (बिहार) की निवासी बताया। पकड़े गए युवक ने खुद को रवि निवासी सुदामा नगर बताया। पुलिस ने महिला वीना की तलाशी लेकर 500 रुपए का हस्ताक्षरयुक्त नोट बरामद किया। वीना के बेटे रवि की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7500 रुपए बरामद हुए। पुलिस
उनको पकड़कर साथ ले गई। पुलिस को वहां कई दिन से अनैतिक काम होने की सूचना मिल रही थी। एच.टी. एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद मां-बेटे के खिलाफ वैश्यावृत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.