Gang selling illegal abortion kits across the country busted, Haryana police arrested one
KPS Haryana News :
क्राइम ब्रांच सोनीपत ने अवैध रूप से गर्भपात किट की आनलाइन बिक्री करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के एक सदस्य बिहार के भागलपुर के रहने वाले रितेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. सुमित कौशिक ने थाना सेक्टर-27, सोनीपत में शिकायत दी थी कि रितेश मां तारा मार्केट नामक वेबसाइट बनाकर गर्भपात किट आनलाइन बेचता है। आरोपित 450 रुपये प्रति किट की दर से देश के कई राज्यों में यह यह धंधा कर रहा था।
डीसीपी वेस्ट नरेंद्र कादियान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के कलगीगंज गांव में रेड की और 26 फरवरी को अलीगंज कालोनी, भागलपुर से रितेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मां तारा मार्केट और यूनिक मार्केट के नाम से दो वेबसाइट चला रहा था और अब तक हरियाणा, तमिलनाडु, मुंबई, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में 250 से अधिक किट बेच चुका है।
इस मामले में आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर-27, सोनीपत में मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) एक्ट 1971 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा, हरियाणा के विभिन्न जिलों में आरोपित के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम और जींद के मामले शामिल हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब गिरोह के 4 सदस्यों और सप्लायर की तलाश कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Police officer’s : हिसार में थानेदार की गाड़ी को ठोका, घायल थानेदार,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.