Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

दूसरी शादी के लिए झूठा शपथपत्र तैयार करवाया, पहली पत्नी को लगी भनक

Gohana News Today: false affidavit was prepared for the second marriage, the first wife got clue

गोहाना शहर थाना में रीडर की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा न्यूज गोहाना : सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव गढ़ी उजाले खां के एक युवक ने दूसरी शादी करने के लिए झूठा शपथपत्र तैयार करवाया लिया। इसे बारे में पहली पत्नी को भनक लग गई और उसने उपायुक्त को शिकायत कर दी। उपायुक्त ने Gohana SDM को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच में युवक द्वारा शपथपत्र में पहली शादी की जानकारी छुपाई थी। गोहाना के तहसीलदार के रीडर गुलाब की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। ( Gohana Crime News)

सोनीपत जिले के गांव गढ़ी उजाले खां के सुमित ने पहले शादी कर रखी थी। उसने दूसरी शादी करने के लिए झूठा शपथपत्र तैयार करवाया। शपथपत्र में स्पष्ट किया गया कि वह पहली शादी कर रहा है। इस बारे में उसकी पहली पत्नी को पता चला गया और उसने उपायुक्त को शिकायत की। उपायुक्त ने गोहाना के एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया।

 एसडीएम ने जांच की तो पता चला कि सुमित ने झूठा शपथपत्र बनवाया था। जांच रिपोर्ट को उपायुक्त को पास भेजा गया। अब अधिकारियों के आदेश पर गोहाना के तहसीलदार के रीडर गुलाब सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सुमित के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबरें:– 

महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ 

Hisar News Today: अनुराग की पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, अनुराग की मौत हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या कर मिट्टी में दबाया,

Hansi News: नारनौंद में PNB Bank ATM तोड़ने के मामले में आरोपित गिरफ्तार,

हिसार के गांव में करंट लगने से युवक की मौत, मंदिर की छत पर लगा हाईवोल्टेज करंट, मंदिर की छत पर सफाई करते समय लगा करंट,

हांसी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की नहीं हुई पहचान

Sirsa Haryana News: खुईयांनेपालपुर में 2 भाइयों के घर चोरी, भाई के निधन पर परिवार बैठा था दूसरे घर

Sirsa News in Hindi: ओढां में कार सवारों ने 2 युवकों पर बोला धारदार हथियारों से हमला,

Share this content:

Exit mobile version