दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर नारनौंद क्षेत्र में बड़ा हादसा, महम चौबीसी के गांव के दो युवकों सहित पलवल के युवक की मौत

0 minutes, 19 seconds Read

 Major accident in Narnaund area on Delhi Hisar National Highway, 

Screenshot_2024_0325_094213 दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर नारनौंद क्षेत्र में बड़ा हादसा, महम चौबीसी के गांव के दो युवकों सहित पलवल के युवक की मौत
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

 हिसार, रोहतक की ताजा खबर: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रविवार को होली के दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सड़क हादसा मुंढाल गांव के पास हुआ। जिसकी वजह से तीन घरों में होली के दिन मातम पसर गया। तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया गया और गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। 2 दिन से गांव में चुल्हा तक नहीं जला है

होली के दिन मरने वालों में एक मां का इकलौता बेटा व एक ही गांव के 2 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को फाग के दिन घरों से इनकी अर्थियां उठेंगी। बता दें कि रविवार को मुंढाल के नजदीक नैशनल हाईवे के पास खोदे गए बरसाती नाले में गाड़ी पलटने से महम तहसील के गांव भैणी महाराजपुर निवासी संदीप कुमार, पलवल के हथीन निवासी अनिल कुमार व भैणी महाराजपुर निवासी रमेश की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी नाले के पानी व कीचड़ में डूब गई।

 मृतक संदीप के भाई जसबीर सिंह ने कड़ी मशक्कत करके गाड़ी से बाहर निकाला व वाहन का प्रबंध करके अस्पताल तक भिजवाया। लेकिन इनकी जान नहीं बच सकी। अनिल व संदीप ने मौके पर दम तोड़ दिया और रमेश की हिसार नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। होली त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। सोमवार को फाग के दिन तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस को दिए दिए ब्यान में भैणी महाराजपुर निवासी जसबीर सिंह ने बताया है कि वह हांसी शहर में गाड़ी खरीदने बेचने का काम करता है। मृतक सन्दीप कुमार उसके ताऊ का लड़का था। संदीप कुमार खेती बाड़ी का काम करता था।

 रविवार को संदीप कुमार कार में सवार होकर फसल की दवाई लेने के लिए गांव भैणी महाराजपुर से मुंढ़ाल जा रहा था। गाड़ी पलवल निवासी अनिल कुमार चला रहा था। इनके साथ गाड़ी में भैणी महाराजपुर निवासी रमेश भी सवार था। जसबीर सिंह ने बताया कि वह भी अपने वाहन से इनकी गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था। उन्होंने बताया कि जब उनकी हाईवे पर मुंढाल के नजदीक पहुंची तो अचानक गाड़ी के आगे बेसहारा गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर हाईवे की साईड में बने बरसाती नाले में जा गिरी व गाड़ी पलट गई। जिस कारण से गाड़ी में सवार अनिल, सन्दीप व रमेश को गंभीर चोटे लगी। 
गाड़ी नाले के पानी में भी डूब गई। इसके बाद वह साधन का इन्तजाम करके अनिल, सन्दीप, रमेश को नागरिक अस्पताल हांसी में लेकर आया। जहां डाक्टर ने संदीप व अनिल को मृत घौषित कर दिया। रमेश को ज्यादा चोटे लगने की वजह से हिसार नागरिक अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां डाक्टर ने रमेश को भी मृत घोषित कर दिया। बास थाना पुलिस ने जसबीर के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। मृतक संदीप कुमार की दो बेटियां व एक बेटा है। बेटियां शिक्षा व दीक्षा शादीशुदा है। बेटा प्रशांत ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी कितने रुपए खर्च कर सकता है ?  

Hansi News Today : खरबला गांव में जलती होली में फेंका युवक

Haryana News Today : हिसार में रोडवेज बस से गिरकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की मौत

Hansi News : फंदे पर लटका मिला किशोर, गांव की ही लड़की को लिखा था लव लेटर
Haryana political News : युवा नेत्री सोनिया दुहन ने भाजपा पर साधा निशाना
सतरोल खाप के चबूतरे से ऐलान : हर गांव की दिल्ली में बनेगी झोपड़ी
Rohtak News Today 
Haryana News Today,
Palwal News Today 
Haryana results, 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading