crazy lover murdered his girlfriend in broad daylight from Mohali
हरियाणा न्यूज/मोहाली : मोहाली के फेस-5 स्थित गुरुद्वारा साहिब के सामने सड़क पर शनिवार सुबह लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। बेरहम कातिल ने किरपाण से हमला कर युवती को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। हालाकि पुलिस ने जांच करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8:45 बजे के करीब फतेहपुर जट्ट्टा की युवती (31) अपनी सहेलियों के साथ बस से उतरी और नौकरी करने के लिए रोजाना की तरह अपने कार्यालय की ओर जाने लगी। पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने गुरुद्वारा साहिब के पास लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे से जो तस्वीरें मिली हैं, उनको देखकर पता चलता है कि युवती ने अपना बचाव करने के लिए भागने की कोशिश की थी। लेकिन, युवक ने लड़की पर बड़ी बेरहमी से मारा। जब लड़की सड़क पर लाचार होकर गिर गई तो हमलावर ने उसकी बाजू काट डाली और बाद में सिर पर किरपाण से हमला कर दिया। हालाकि युवक के भागते ही मौके पर लोग आ गए और उसे सिविल अस्पताल मोहाली पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक युवती बलजिंदर कौर वासी फतेहपुर जट्ट्टा और आरोपी सुखचैन सिंह वासी समराला के हैं। युवक एक पैट्रोल पंप पर काम करता है। दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे को जानते थे और लड़का कुछ समय से युवती पर लगातार शादी का दवाब बना रहा था। लड़की को यह मंजूर नहीं था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
वहीं दूसरी ओर पंजाब स्टेट वूमैन कमीशन की चेयरपर्सन मैडम राजलाली गिल ने सिविल अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। मोहाली पुलिस के एसपी सिटी हरबीर सिंह अटवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: –
हिसार पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पुलिस पूछताछ में आरोपित ने किया चौंकाने वाले खुलासे,
कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन, बीकेई ने किया कुलविंदर कौर के समर्थन में कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन ,
डेरा श्रद्वालुओं ने कुछ ही घंटों में नहर से निकाला दो दिन से लापता युवक का शव,
इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?
नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल ,
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,
जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.