Dinesh Sheoran showed strength in brotherhood conference, people of 36 communities are upset with BJP, the coming time belongs to Congress
![]() |
भाईचारा सम्मेलन में मंच पर बैठे जिला पार्षद दिनेश श्योराण व अन्य। |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है। 36 बिरादरी के लोग भाजपा पार्टी से परेशान हैं। प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उक्त शब्द जिला पार्षद एवं कांग्रेस नेता दिनेश श्योराण ने कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में भाईचारा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने भाईचारा सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत दिखाने का काम किया। इस दौरान लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि वह लगातार हल्के में रहकर लोगों के कार्य करने में लगे हुए हैं कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हल्के को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा। भाजपा पार्टी से आज सभी वर्ग परेशान हो चुके हैं पिछले काफी सालों से लोगों के हाथों में योजनाओं के नाम पर कागजात थमा रखे हैं। लोग सरकारी कार्यों के चक्कर काट काट कर दुखी हो चुके हैं आज तक उन्हें किसी योजना का कोई लाभ नहीं पहुंचा। भाजपा पार्टी ने अब मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदल दिया लेकिन योजनाओं को नहीं बदल सके इससे कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला नया मुख्यमंत्री आए दिन नई-नई घोषणाएं तो कर रहा है लेकिन उन्हें पूरी करने वाला धरातल पर कोई नहीं है।
भाजपा के कार्यकर्ता लगातार शिकायत करते हैं कि आधिकारिक उनकी सुनवाई नहीं कर रहे उनके कार्यकर्ताओं का यही हाल है तो आम लोगों की इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है। प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन सभी पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। जनता को लाभ पहुंचाने वाली सभी योजनाएं लागू की जाएगी उसमें कोई पोर्टल नाम का कोई रोड़ा नहीं होगा।
इस अवसर पर पार्षद सुखबीर संधू ,पार्षद समुद्र बुरा, पर्व सरपंच जसमेर लोहान, रामनिवास खेड़ी, शमशेर खेड़ी, प्रधान रणधीर मिलकपुर, पूर्व सरपंच सुरजीत कोथ, कृष्ण फौजी, पूर्व चेयरमैन रामअवतार, सरपंच अशोक मिर्चपुर, प्रदीप, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, सुरजीत लोहान, सरपंच अमरदीप खेड़ी, सरपंच सुधीर नाडा, धर्मपाल बडाला, कुलदीप डाटा, संदीप मान, राजकुमार राखी, राजबीर मालिक इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.