दलबीर किरमारा बोले : हार देखकर अनाप-शनाप घोषणाएं करने में लगी सरकार / Haryana News Today

दलबीर किरमारा बोले : हार देखकर अनाप-शनाप घोषणाएं करने में लगी सरकार

0 minutes, 11 seconds Read

 Dalbir Kirmara said: Seeing the defeat, the government is busy making absurd announcements

विद्यार्थियों के लिए पास का दायरा बढ़ाने से पूर्व बसों की संख्या भी बढ़ाए सरकार


हरियाणा न्यूज हिसार : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि अपनी हार निश्चित देखकर भाजपा सरकार अनाप-शनाप घोषणाएं कर रही है, जिनका कोई आधार नहीं है। यहां तक कि सरकार की घोषणाएं जनता को परेशानी में डालने वाली ज्यादा साबित हो रही है। सरकार को घोषणाओं से पहले जनसुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।


दलबीर किरमारा आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम के तहत बरवाला हलके के मीरकां, डाबड़ा व लाड़वा तथा नारनौंद हलके के सिसर गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पार्टी नेता जोगेन्द्र लाडवा भी थे। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में जनता के लिए कुछ भी न करने वाली भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने घोषणाओं की झड़ी लगा रखी है लेकिन सच्चाई यह है कि ये घोषणाएं पूरी नहीं हो सकती लेकिन इनसे जनता परेशान अवश्य होगी। उन्होंने परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा विद्यार्थी वर्ग की बस पास सुविधा के किलोमीटर बढ़ाने जाने का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी वर्ग के लिए कोई घोषणा करने से पहले सरकार व मंत्री को परिवहन बेड़े में साधारण बसों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। रोडवेज बेड़े में साधारण बसों की संख्या लगातार घटती जा रही है, सरकार निजी परमिट जारी करती जा रही है और इधर से विद्यार्थियों के लिए पास किलोमीटर का दायरा बढ़ाने का दावा कर रही है जो केवल शिगूफा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मौजूदा बस पास का जो दायरा है, उसके लिए भी पर्याप्त बसें नहीं है। इससे पहले सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा कर रखी है, हर साल बसों कमी से कितनी दुर्घटनाएं होती है, कितनी महिलाएं परेशान होती है, सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

दलबीर किरमारा ने कहा कि हाल ही में मंत्री असीम गोयल ने प्ले स्कूल खोलनेे का बयान भी दिया है। क्या मंत्री ये स्पष्ट करेंगे कि जनसंख्या के अनुपात में प्ले स्कूलों में बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्टाफ है, क्या स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ है, क्या जनता के अनुपात के अनुसार बसों की संख्या पर्याप्त है, शायद इन सभी सवालों का जवाब सरकार व मंत्री नहीं देंगे क्योंकि जवाब इनका नहीं में है। उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर पर्याप्त मात्रा में परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसी सुविधाएं दे सकती है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली व पंजाब सरकार ने ऐसा करके भी दिखाया है लेकिन भाजपा को यह सहन नहीं हो रहा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेवजह जेल में डाल दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे झूठे वादों के साथ गांवों में आने वाले नेताओं से जवाब मांगे और उनकी पार्टियों द्वारा पूर्व में किए गए वायदों के बारे में भी जवाब मांगे।

हरियाणा आज की ताजा खबरें : –

Breaking News Hisar: हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने हीरो एजेंसी में घुसकर मेरी जजपा नेता को गोली,

चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर , 

नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,

Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,

Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,

Haryana College UG Admission 2nd Merit List 2024 schedule change : यूजी के शेड्यूल में फिर से बदलाव, दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट जाने कब होगी जारी, ओपन काउंसलिंग का भी शेड्यूल जारी



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading