तेज आंधी से हांसी जींद मार्ग पर गिरे पेड़, रात भर आधा दर्जन गांवों में रहा ब्लैक आउट, हिसार के नारनौंद, रोहतक के महम और सिरसा के डिंग मंडी में पड़े ओले

0 minutes, 23 seconds Read

 Trees fell on Hansi Jind road due to strong storm, blackout in half a dozen villages throughout the night, hail fell in Narnaund of Hisar, Ding Mandi of Sirsa. weather tomorrow alert in Haryana. 

Photo_1714174867604 तेज आंधी से हांसी जींद मार्ग पर गिरे पेड़, रात भर आधा दर्जन गांवों में रहा ब्लैक आउट, हिसार के नारनौंद, रोहतक के महम और सिरसा के डिंग मंडी में पड़े ओले
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

 शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और काफी जगह ओलावृष्टि होने की भी खबरें मिल रही है। तेज आंधी की वजह से हांसी जींद मार्ग पर कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली के पोल टूटने की वजह से करीब आधा दर्जन गांवों में ब्लैक आउट रहा। सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही रात भर बिजली न आने से ग्रामीणों को भी बैठ कर रात गुजारनी पड़ी।

IMG-20240427-WA0005 तेज आंधी से हांसी जींद मार्ग पर गिरे पेड़, रात भर आधा दर्जन गांवों में रहा ब्लैक आउट, हिसार के नारनौंद, रोहतक के महम और सिरसा के डिंग मंडी में पड़े ओले
गांव माढ़ा में पोल टूटने से जमीन पर गिरा पड़ा बिजली का ट्रांसफार्मर। फोटो हरियाणा न्यूज टूडे।

मौसम विभाग ने 26 तारीख की रात को मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई थी लेकिन शुक्रवार की दोपहर बाद ही मौसम ने अचानक करवट बदली और शाम ढलते ढलते बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के साथ आई इस बारिश के साथ काफी जगह ओलावृष्टि होने की भी सूचनाओं मिल रही है जिनमें से हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजपुरा, माढ़ा, ढ़ाणी, पाली, सिसाय, माजरा, मोठ सिरसा जिले के क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से जो पेड़ गिरे हैं उनके कारण काफी जगह बिजली के पोल टूट गए और गांव माढ़ा में तो बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर एक कीकर का पेड़ ही टूट कर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मचारी दिन के समय तो ड्यूटी करते हैं लेकिन रात को कोई दिक्कत होने पर उनमें से एक भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिलता और ड्यूटी टाइम पूरा होने का बहाना बनाकर घर पर रहते हैं। ऐसे में बिजली निगम को चाहिए कि दिन के साथ-साथ रात को भी बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी ग्रामीण एरिया में लगानी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सके। अगर रात के समय बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी होती और वह ड्यूटी पर तैनात होते तो रात भर आधा दर्जन गांवों के लोगों को बिजली न होने की परेशानी का सामना न करना पड़ता।

सप्ताह में लगातार दूसरी बार हुई बारिश की वजह से काफी किसानों का खेतों व अनाज मंडियों में पड़ा पीला सोना भीग गया। करीब 1 महीने पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं में सरसों की फसल में पहले ही नुकसान बहुत हो चुका है और अब कटाई के सीजन में लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों की चिंता बड़ी हुई है क्योंकि जिन किसानों की फसल खेतों में खड़ी है उनके लिए फसल की चिंता है उसे दिन किसने की फसल कट कर मंडी में पहुंच चुकी है उन्हें अपनी फसल बचाने के साथ-साथ खेत में पड़े गेहूं के भूसे की चिंता सता रही है। क्योंकि तेज आंधी में अगर भूसा उड़ गया तो वो अपने पशुओं के लिए तुड़ी कहां से बनवाएंगे‌।

क्षेत्र के निंदाना व बैंसी गांव में हुई ओलावृष्टि, पकी गेहूं की फसल को पहुंचा नुक्सान 

महम चौबीसी : महम क्षेत्र में मौसम के बिगड़े हालात के बीच दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश में गांव निंदाना व बैंसी तथा आसपास के गांवों में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से पक्की हुई गेहूं की फसल को भारी नुक्सान होने का अनुमान है। किसानों का कहना है कि गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। फसल पक्क के अलावा सूख चुकी है। ऐसे हालातों में तेज हवाओं से ही फसल को नुकसान हो रहा था। जबकि बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुक्सान पहुंचाया है।

किसानों का कहना है कि बैंसी से लाखन माजरा रोड पर पहले लगभग 50 एकड़ फसल आग की वजह से खाक हो गई थी। अब बारिश व ओलावृष्टि से और अधिक नुक्सान हो गया। बलवान सिंह, दलबीर बोहर, संजय कुमार, जागे राम, कृष्ण, वजीर नेहरा, सतीश कुमार, बाल किशन, प्रवेश, प्रमोद व अमन आदि किसानों का कहना है कि सरकार आगजनी व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा प्रदान करे जिससे किसानों को आर्थिक रूप से कुछ राहत मिले।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :- 
हरियाणा की ताजा खबर 

Crime News Hisar: हिसार में कार एजेंसी मैनेजर को महिला और उसके साथियों ने निर्वस्त्र कर पीटा

Hisar crime news today,हिसार में अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी, हिसार जींद जिले के दो काबू ,

Rohtak Crime News Today,

हिसार लोकसभा चुनाव का रण : भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने नारनौंद में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पर साधा निशाना, 
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला का किसानों ने किया विरोध,
हिसार पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश, हिसार सीआईए पुलिस ने पकड़ा बादल,
हिसार लोकसभा के रण में चढ़ा चुनावी पारा,देवीलाल परिवार को टक्कर देने मैदान में उतरे जयप्रकाश,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading