Site icon KPS Haryana News

तीहरे हत्याकांड से दहला सोनीपत जिले का गांव बिंदरौली

Bindauli village of Sonipat district rocked by triple murder

बड़े भाई ने छोटे भाई उसकी पत्नी व मासूम को उतारा मौत के घाट

पुलिस हत्याकांड की जांच करते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे/सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव बिंदरौली में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी व भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद मंदीप मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीरता से जांच शुरू कर दी। एक साथ तीन मौतों से बिंदरौली गांव में हड़कंप मच गया।

 मामला हरियाणा के सोनीपत जिले में गांव बिंदरौली का सामने आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। वीरवार सुबह गांव बिंदरौली में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई उसकी पत्नी व तीन माह के बेटे को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया। मृतकों की पहचान अमरदीप, उनकी पत्नी मधु और बेटे शिवम (3 माह) के रूप में हुई है। 

अमरदीप ने इंटरकास्ट शादी की थी। अमरदीप की पत्नी ने तीन माह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था, मंदीप अपने भाई अमरदीप से किस बात को लेकर ईर्ष्या पाले हुए था, इसका खुलासा नहीं हो पाया। अलसुबह मंदीप ने अमरदीप, उसकी पत्नी व तीन माह के बेटे को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया। सुबह परिजनों ने तीनों के शवों को खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गए। तीहरे हत्याकांड की जैसे ही ग्रामीणों को सुचना मिली। ग्रामीण उनके घर पर पहुंचे। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बिंदरौली में मंदीप नाम के युवक ने अपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है। इस हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है।

खबरें भी पढ़ें:-

कांग्रेस की सरकार में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? गोदी भक्त और पत्रकार में छिड़ी बहस

 तीहरे हत्याकांड से दहला सोनीपत जिले का गांव बिंदरौली,

बंद फाटक क्रास करना बाइक सवार दो युवकों को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत,

रादौर में हादसा : ट्राले ने बाइक सवार को रौंदा, मौत,

लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर बनेगा डेरा सच्चा सौदा सिरसा , क्या डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी बदलेंगें चुनावी माहौल ? ,

हिसार राजगढ़ रोड़ पर आजाद नगर में हादसा : थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा गंभीर,

 हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, बस चालक की मौत,

राहुल गांधी का ताजा भाषण सुनने के लिए क्लिक करें,

हिसार कॉलेज पढ़ने आई छात्रा, कंप्यूटर सीखने गई छात्रा सहित चार लापता, छात्रा के परिजन सुबह-सुबह पहुंचे पुलिस थाने ,

Share this content:

Exit mobile version