Worker dies after falling from third floor, ruckus at police station at midnight
हरियाणा न्यूज हिसार : सेक्टर 9-11 में निर्माणाधीन 549 नंबर मकान में एक श्रमिक की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि तीसरी मंजिल से गिरकर वर्षीय रंजा यादव की मौत हुई हैं। श्रमिक के साथियों का कहना है कि उनको रंजा की मौत का अगले दिन पता चला है। उनको रंजा का शव रविवार को शाम चार बजे के बाद मकान मालिक के ग्राउंथ फ्लोर में मिला है।
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर रात साढ़े 11 बजे श्रमिक अर्बन एस्टेट थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मूलरूप से बिहार के मधयपुरा जिले के जमत्रा का 36 वर्षीय रंजा यादव तीन महीने पहले हिसार में मजदूरी करने के लिए आया था।
हाल में कैमरी रोड स्थित लक्ष्मी विहार कालोनी में रहता था। रंजा के दो बच्चे हैं। रंजा के पड़ोसी राजेश और ललित ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे संदीप नाम का युवक रंजा को सेक्टर 15 नहर पुल के पास से बाइक पर बैठाकर काम के लिए लेकर आया था। इसके बाद रंजा वापस रूम पर नहीं लौटा। उन्होंने रात को उसकी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। रविवार दोपहर तक तलाश करने के बाद वो करीब दो बजे डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर से मिले।
उन्होंने पुलिस को फोन कर ढूंढने को कहा। इसके करीब चार बजे उन्होंने सूचना मिली की रंजा की लाश सेक्टर 9/11 में निर्माणाधीन 549 नंबर मकान में पड़ी हुई है। वो वहां पहुंचे तो पता चला कि रंजा की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई है। रंजा के सिर में चोट लगी हुई है। वहीं आरोप है कि की मौत के बारे में उन्हें कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा।
Tags : Haryana News Today
Haryana Road Accident Today: चार सड़क हादसों में छह लोगों की गई जान
Share this content: