तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज / Haryana News Today

तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज

0 minutes, 7 seconds Read

 Assault on employees of Tilyar Lake Rohtak, case

 तिलीयार लेक पर फ्री में कमरा मांगने पर हुआ विवाद

तिलियार पर्यटन केंद्र रोहतक। 

हरियाणा न्यूज/रोहतक : तिलियार पर्यटन केंद्र में नशे में धुत्त एक व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त होकर आए एक युवक ने पहले फ्री कमरा मांगा और जब कमरा नहीं मिला तो तू तड़का के साथ झगड़ा करने लगा। उसने गाली-गलौज और धमकी भी दी। मामला धीरे धीरे बढ़ता गया तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर्मचारियों से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने पुलिस को दी है।

मिलीजानकारी के मुताबिक किलोई गांव निवासी सतीश ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत तलियार पर्यटन केंद्र के रिसॉर्ट में वेटर के पद पर कार्यरत है। जब वह रैस्टोरेंट में ड्यूटी पर था तो रात करीब 9:45 बजे एक व्यक्ति नशे की हालत में रिसेप्शन काउंटर पर आया।

ये भी देखें :- इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश  कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?

उसने फ्री कमरा मांगा। इसके बाद झगड़ा और धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी को शांत कराकर बाहर खड़ी अपनी कार में बैठा लिया। कुछ देर बाद वही युवक फिर अंदर आया और फ्री कमरा मांगने लगा। उन्होंने बताया कि रात को करीब 11 बजे रैस्टोरैंट के बंद होने का समय हुआ तो कमरों को चैक किया। इसी दौरान आरोपी युवक कमरे में मिला, जिसने कमरा किराए पर नहीं लिया हुआ था। उसने ना तो भुगतान किया था और न हीं आई.डी. कार्ड दिया था। जिस पर आरोपी फिर से गाली-गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कार्यवाहक मैनेजर राकेश कुमार को इसकी जानकारी दी और आरोपी का मोबाइल फोन रिसेप्शन काऊंटर पर रख लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी बिना बताए कमरे से बाहर चला गया। वहीं मध्य रात्रि करीब सवा 2 बजे वह वापस आया। दरवाजा खोलते ही अपने 2 साथियों को बुला लिया और फ्री में कमरा देने की बात कहने लगा। उनमें से एक व्यक्ति ने चौकीदार के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वही आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर उसके साथ भी मारपीट की। अन्य साथियों ने बीच-बचाव किया।

इस झगड़े में घायल को उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:-

नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल 

मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,

जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज

बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading