Sonipat bus stand has become pond, passengers are troubled due to waterlogging in the bus stand
![]() |
सोनीपत बस स्टैंड में जलभराव |
हरियाणा न्यूज/सोनीपत: सोनीपत में हुई बारिश के बाद से तालाब बने बस स्टैंड परिसर तालाब बना रहा। दूसरे दिन भी निकासी नहीं हो सकी और जलभराव के कारण रोडवेज कर्मियों व यात्रियों को दूषित पानी के बीच से होकर ही आवागमन करना पड़ा। वहीं, बस अड्डा के दफ्तरों में भी पानी घुसने से यहां रखी फाइलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, रोडवेज कर्मियों ने इन फाइलों को सुरक्षित जगह रखने का प्रयास किया। बस अड्डा में पानी भरने से भूतल, बूथों के पास व कार्यालय के सामने गंदगी फैली रही। दूषित पानी से आ रही बदबू के कारण यात्रियों का बैठना भी मुश्किल हो रहा था।
बता दें कि सोनीपत में हुई बारिश के बाद ड्रेन नंबर-6 ओवरफ्लो हो गई। जिससे बस अड्डा में भी कई फुट तक पानी भर गया। भूतल पर कार्यालयों में पानी भरने से फाइलें भी भीग गई। जिन्हें बाद में कर्मचारियों ने उठाकर ऊपर रखा। मंगलवार को भी हालात जस के तस ही रहे। दूषित पानी से आ रही बदबू के कारण अंदर बैठना भी दूभर हो गया। पानी भरे होने के कारण बस अड्डे में जाने तक का रास्ता नहीं मिल रहा था। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों की मांग है कि बस अड्डे में पानी भरने की समस्या का जल्द स्थायी समाधान करवाया जाए। दूषित पानी से बीमारी फैलने का बना खतरा बस अड्डे में भरे दूषित पानी से आ रही बदबू से यात्रियों का सांस लेना भी दूभर बना हुआ है। दूषित पानी के कारण बस अड्डे में गए यात्रियों के कपड़े तक खराब हो गए। भू तल पर पानी भरने से फिसलन बनी रही। जिससे बच्चों व बुजुगों के गिरने का खतरा बना रहा।
यात्रियों ने कहा कि अगर कुछ दिन यही हालत रहे तो बीमारियां फैल सकती हैं। मैं सोनीपत में किसी काम से आई थी, बस अड्डा पानी से भरा हुआ है। पंखे भी नहीं चल रहे। गर्मी व दूषित पानी से आ रही बदबू में बैठना मुश्किल हो गया है। पानी भरने से निकलने तक का रास्ता नहीं है। बीमार होने के हालात बने हुए हैं।
ड्रेन-6 के ओवरफ्लो होने से बढ़ रही समस्या :
सोनीपत रोडवेज डिपो के संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र दुग्गल ने बताया कि सोनीपत बस अड्डा सड़क के स्तर से कई फुट नीचे है। इस कारण बारिश होते ही सड़क का सारा पानी बस अड्डा में भर जाता है। ड्रेन नंबर-6 का निर्माण कार्य अधूरा होने से निकासी भी बंद है। इससे सोमवार को हुई बारिश के बाद ड्रेन ओवरफ्लो होने से दूसरे दिन भी बस अड्डे में पानी भरा रहा। कार्यालयों में पानी भरने से फाइलें भी भीग गई। नगर निगम अधिकारियों को पानी निकासी के लिए लिखा है।
ये भी पढ़ें :-
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज,
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव ,
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत,
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.