Tau JP took jibe at Ranjit Singh and Naina Chautala: Share the photo with the public sometime
जेपी बोले कार्यकर्ता के घर जाते हैं खुद का फोटो अखबार में छपवा भारी समर्थन का की झूठी खबर करवा रहे हैं प्रकाशित भाजपा -जजपा प्रत्याशी
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : हिसार लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। जहां जजपा नेता एवं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला आंसू बहाकर जनता की सहमति बंटौरना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौपाल में चुप चाप जाते हैं और अपने समर्थकों के साथ फोटो उतरवाकर निकल लेते हैं। ये आरोप हम नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी व कुछ गांव के ग्रामीण लगा रहे हैं। ताऊ जेपी ने तंज कसते हुए कहा कि साहब कभी अपने संबोधन में पब्लिक को भी दिखा दिया करो, कितने स्थानीय लोग आपका भाषण सुनने आए हैं। वहीं भाजपा जजपा प्रत्याशी भी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश पर जमकर हमलावर दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने रविवार को नारनौंद हलके के गांव हैबतपुर, कापड़ो, मिर्चपुर, मिलकपुर, राखी, बुडाना सहित दर्जनों गांव का दौरा किया और संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को डर सता रहा है कि कहीं गांव में आने पर उनका विरोध ना हो जाए , इसलिए वो गांव की किसी चौपाल में पहुंचते हैं और अपने साथ मौजूद लोगों के साथ फोटो ख्ंिाचकर प्रैसनोट जारी कर देते हैं। जबकि उनकी किसी भी खबर में दूर दूर तक पब्लिक नजर नहीं आती। उन्होंने भाजपा हाईकमान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रणजीत सिंह का खौट नहीं है, आजकल तो भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियों में भी भीड़ नहीं आ रही। जब अमित शाह रैली करते हैं और भूल से भी कैमरामेंन अपना कैमरा जनता की तरफ करता है तो वो बीच में ही टोक देते हैं ताकि रैली में पड़ी खाली कुर्सियों की फुटेज जनता को दिखाई ना दे और जनता को इसी तरह से बैकूफ बनाया जाता रहे। लेकिन आज देश प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है।
उन्होंने जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला पर हुए हमले और उन पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि ये जेजेपी नेताओं की एक साजिश है ताकि आंशू बहाकर गांव में प्रवेश कर सकें। वो चाहते हैं कि इस बार भी जनता की सहानुभूति लेकर वो सांसद बन जाएंगी। लेकिन उनकी ये भूल है। क्योंकि देश व प्रदेश की जनता ये नहीं भूली है कि किस तरह से किसानों व महिला पहलवानों को घसिटा जा रहा था और ये लोग सत्ता में बैठे मलाई का स्वाद चख रहे थे। उस समय इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला और आज ये नारी के अपमान की बात करते हैं। जोकि इनके मुंह से शौभा नहीं देते।
आपको बतां दें कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने ननिहाल सहित अन्य गांव का दौरा करते हुए ईशारों ईशारों में उचाना में हुए हमले के लिए जेपी को दौषी ठहरा रहे हैं। वहीं नैना चौटाला अपने नैनों में आंसू लिए जनता के बीच वोट की अपील कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.