Haryana Chief Minister should fulfill the promise of constructing Talwandi Rana Permanent Road
– ग्रामीणों को एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के साथ, गैस प्लांट से तलवंडी राणा माइनर तक का 5.2 कि.मी का पूरा स्थायी रोड बनवाकर दिया जाए : कोहली
Haryana News हिसार : मुख्यमंत्री ने गांव मिर्जापुर में जनसभा के दौरान ग्रामीणों से वादा किया था कि एक माह में तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामीणों को रोड बनवाकर दे दिया जाएगा लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को यह रोड नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ग्रामीणों से किए अपने वादे को पूरा कर लाखों ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। यह बात गांव तलवंडी राणा बाई पास पर दिए जा रहे धरने को संबोधित करते हुए तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने कही।
कोहली ने बताया कि वर्तमान में जिस 2.6 कि.मी. सडक़ मार्ग की फाइल फाइनल स्टेज में है सरकार उसी को पुराने मांर्ग से जोडक़र खानापूर्ति करना चाह रही है जबकि सडक़ का 2.6 कि.मी. का दूसरा भाग एयरपोर्ट के बाहरी छोर गैस प्लांट से लेकर राणा माइनर तक बनना है। इस रोड को पुराने रोड से जोड़ देने से पहले जैसी स्थिति बन जाएगी क्योंकि यह रोड एयरपोर्ट की सीमा में आया हुआ है और इसे एयरपोर्ट की पट्टी बढ़ते ही फिर से तोड़ दिया जाएगा। इससे साफ जाहिर है कि ग्रामीणों को सडक़ देने के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है जबकि सरकार को रोड का बाकी बचा हुआ 2.6 कि.मी. का टुकड़ा गैस प्लांट से लेकर तलवंडी राणा माइनर बनवाकर इसका स्थायी समाधान करना चाहिए।
कोहली ने बताया कि ग्रामीणों के धरने को 10 माह हो चुके हैं और वर्तमान अस्थायी रोड बंद हो जाने से ग्रामीणों के लिए एक-एक दिन भारी हो गया है। रोजाना हजारों ग्रामीण छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, दूध, फल, सब्जी विक्रेता, मजदूर, किसान आदि को शहर तक पहुंचने में 20-22 कि.मी. अतिरिक्त सफर तय करके तथा अनेक परेशानियां झेलते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। वहीं इसके चलते ग्रामीणों को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस रोड पर पडऩे वाले छोट-बड़े अनेक उद्योग धंधे, दुकानें व बाजार भी पूरी तरह ठप हो चुके हैं। इसलिए हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि हिसार एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के साथ-साथ, गैस प्लांट होते हुए तलवंडी राणा माइनर तक स्थायी रोड बनाकर दिया जाए ताकि ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। धरने पर काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.