young man was murdered by cutting him with sharp weapon in Talwandi Rana
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार में मर्डर : हिसार के नजदीकी गांव तलवंडी राणा में एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियार से काटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना मिलते ही गांव में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव तलवंडी राणा निवासी राजेन्द्र का 23 वर्षीय बेटा रोहित अपने पशुओं के पास बाड़े में चार पाई पर सोया हुआ था कि रात को अज्ञात हमलावरों ने उसकी तेजधार हथियारों से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों ने खून से लथपथ युवक के शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में दहशत फेल गई। सबके जहन में केवल एक ही सवाल आ रहा है कि आखिरकार इस गरीब परिवार के लडक़े का क्या कसूर था। जिसकी इतनी बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना हिसार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दिए ब्यान में मृतक के भाई राहुल ने बताया कि वो चार भाई बहन हैं। मै राजकिय कालेज उगालन जिला हिसार मे लैब एटेन्डेन्ट के पद पर तैनात हुं, और हम तीन भाई व एक बहन है । सबसे बङा मै हु . मेरे से छोटी मेरी बहन पुजा व उसके बाद शाहिल व सबसे छोटा रोहित उम्र करीब 23 साल है । जो अविवाहित है । मेरा सबसे छोटा भाई रोहित जो घरेलु कार्य व ड्राईवरी भी करता था । कल दिनाँक 18/05/24 को मेरा भाई रोहित गाव तलवन्डी राणा से ही रंग पैन्ट फैक्टरी से गाङी पीक अप न0 एच0आर0 39 डी 2216 मे माल लोढ करके शाम समय करीब 8.00 बजे हमारे पशुओं के प्लाट के बाहर गली मे खङी करके घर आया था खाना खाकर वहीं पर सोने के लिए चला गया था जोकि हर रोज वहीं पर ही सोता था।
रविवार की सुबह जब उसकी मौसी पशुओं को चारा डालने के लिए गई तो देखा कि रोहित कमरे में चार पाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना उन्हें दी तो वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। साहित ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात हमलावर ने उसके भाई की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने साहिल के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हांसी जींद रूट पर रोड़वेट बस चालक के साथ मारपीट, बस में भी की तोडफ़ोड़, मामला दर्ज ,
Accident in Jind : 152 डी पर ट्रक के पीछे टकराया ट्रक, एक की मौत, एक घायल,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.