Rohtak police team which went for investigation was attacked, police was attacked with sticks
समर गोपालपुर में पुलिस पर हमले के तीन माह बाद केस दर्ज : Rohtak News
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक जिले के गांव समर गोपाल पुर में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जय भगवान ने बताया कि वह एसआई के पद पर बहुअकबरपुर थाना में तैनात हूं। मैं और एसपीओ रणबीर, संदीप व एचआरएन कृष्ण सरकारी गाड़ी से बहुअकबरपुर थाना की तफ्तीश के लिए गांव समर गोपाल पुर गए थे। गांव के चौकीदार हनीफ के साथ आरोपी गौरव के घर पर पहुंचे और गौरव को आवाज लगा कर कहा कि हम थाने से आए है। ( Rohtak crime news)
वर्दी फाड़ी व लाठी से हमला बोला
इतना सुनकर गौरव की मां संतोष ने गौरव को वहां से भगा दिया और उसी समय पीछे से आकर संजय ने एसपीओ रणबीर को कंधे व कान पर लठ मारा और संतोष व बलकार ने रणबीर की वर्दी फाड़ दी व अनिल ने एसपीओ सन्दीप के साथ मार पिटाई की। वहीं, अनिल ने मुझे भी गालिया देनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां 4-5 लोग आ गए उन्होंने भी हमारे साथ दुव्यर्वहार किया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Rohtak News Today)
Today Latest News Haryana: –
आदमपुर नगर पालिका टूटी, अब आदमपुर में दोबारा बनेगी गांव की सरकार,
जींद सदर थाना एरिया से छात्रा व विवाहिता और पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव से युवती लापता,
Jind Crime News: पिल्लू खेड़ा मंडी में घर के बाहर सो रहे डेंटर पर तेजधार हथियार से हमला,
Share this content: