Solution of problems with Tantra Vidya: and Tantrik who cheated people of lakhs of rupees by deceiving them has been arrested
तंत्र विद्या से घर की समस्याएं दूर करने और सुख समृध्दि का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपए व गहनों की ठगी
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को किया गिरफ्तार
Hisar News Today : अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने घर की समस्याओं को तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा देकर पीड़ित व्यक्ति से 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित तांत्रिक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
ASI विरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में विद्युत नगर हजार निवासी राममेहर ने घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा दे 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के बारे में नामजद आरोपी कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे किसी दोस्त के द्वारा मेरी मुलाकात फोन पर एक गाँव-धनौरी निवासी कृष्ण बाबा से करवाई जो अपने आप को जिन्न माता तान्त्रिक बताता है। कृष्ण बाबा ने कहा कि आपके घर में बङी समस्या है उसका इलाज करना पड़ेगा उसके लिए मुझे आपके घर आना पड़ेगा ।
फिर 10 दिन पहले धनौरी जिला कैथल निवासी तांत्रिक कृष्ण उर्फ फतन मेरे सरकारी क्वार्टर पर आया और सारे घर में ध्यान लगा के बोला कि बङी समस्या है, इस घर में उसके लिए पहरा लगाना पङेगा जोकि 31900 का लगेगा, और जितना घर मे सोना है वो पहरे मे रखना पङेगा, सवा मिटर कपङा लगेगा, एक काले बैंग में डाल के ये बैग आपके घर एक अलमारी मे ही रहेगा और 10 दिन बाद यह बैग खोलना है और सारी समस्या का समाधान हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने 32000 रुपए उसके अकाउंट में डाल दिए और इसने कैस करवा के, तीन जोङी सोना के कान के झुमके उनको दे दिए, उसने कुछ तान्त्रिक क्रिया करके वो बैग मुझे दे दिया, बोला कि 10 दिन बाद मेरे से बात करके ये बैग खोल लेना।
इसके बाद वह अलग अलग टाइम पर 1 लाख 42 हजार रुपए ले गया। बैग खोलने पर उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के कुछ रुपए मिले। पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में नामजद तांत्रिक कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में धोखाधडी का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही धनौरी जिला कैथल निवासी तांत्रिक कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से आगामी गहनता से पूछताछ कर रही है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Share this content: