डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अपहरण कर हमला करने के मामले में दो को किया काबू

0 minutes, 18 seconds Read

  SIT formed under the leadership of DSP arrested two people in the case of kidnapping and attack in Hisar 

अपहरण कर जान से मारने की नीयत से चोटें मारने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा न्यूज हिसार : डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने भगत सिंह कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ बिगडु का अपहरण कर जान से मारने की नियत से चोटे मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए महावीर कॉलोनी हिसार निवासी निवासी मनदीप और रोहित को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी। 

   एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट हिसार में भगत सिंह कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ बिगडु ने 07.06.2023 को महावीर कॉलोनी निवासी अमरदीप उर्फ दीपा और उसके साथियों पर अपहरण जानलेवा चोटे मारने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अर्बन एस्टेट हिसार में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता और अमरदीप उर्फ दीपा की पहले दोस्ती थी। पैसे को लेनदेन को लेकर इनका आपस में झगड़ा हो गया और अमरदीप उर्फ दीपा 

शिकायतकर्ता संदीप उर्फ बिगडु से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते गिरफ्तार आरोपी रिम्पी ने संदीप उर्फ बिगडु को फोन कर बुलाया और आरोपी  अभिषेक उर्फ बंदर, अमरदीप उर्फ दीपा, रोहित और अन्य ने शिकायतकर्ता संदीप उर्फ बिगडु की मोटरसाइकिल को पहले गाड़ी से टक्कर मारी व उसका अपहरण कर उसे जानलेवा चोटे मारी। 

    उपरोक्त मामले में पहले दो आरोपियों रिम्पी और अभिषेक उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा का चुका है। आरोपी मनदीप और रोहित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में बरवाला से एक गिरफ्तार

     पुराना बस स्टैंड बरवाला चौकी पुलिस ने खरखड़ा – बरवाला रोड से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों द्वारा भट्ठा पर काम करने वाले दो व्यक्तियों के साथ मारपीट कर 1 हजार रूपये लूटने के मामले में एक आरोपी खरकड़ा निवासी मनोज उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है।

 

    एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी मनोज उर्फ मोनू ने अपने अन्य तीन साथियों सहित मोटरसाइकिल पर सवार हो खरखड़ा – बरवाला रोड स्थित बजरंग बली भट्ठा पर काम करने वाले दो मजदूरों चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी लोटन और चंद्रभान के साथ मारपिटाई कर उनसे 1 हजार रुपए की लूट की थी। जिसके बारे में थाना बरवाला में पीड़ित की शिकायत पर अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी मनोज उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को आगामी पूछताछ ले लिए अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान

सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द 

हिसार खेल समाचार 

हिसार की अपराधिक खबर 

Hisar news Today

Jind news Today

Rohtak Haryana news 

Haryana murder case today 

सफाई कर्मचारी ने लगाई आग

Siraa News Today

Karnal Haryana news 

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading