डीएन कॉलेज में पढऩे वाले छात्र, बरवाला क्षेत्र की छात्रा सहित तीन छात्र लापता

Hisar News Today : Two girl students including a student studying in DN College Hisar are missing

डीएन कॉलेज में पढऩे गया छात्र लापता

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर :  सार के डीएन कॉलेज में पढऩे गया छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भगाना निवासी सूबेदार रामकुमार ने बताया कि उसका बेटा रोहित हिसार के डीएन कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वो घर से कॉलेज में पढऩे के लिए गया था और हर रोज दोपहर  तीन बजे तक घर आ जाता था। हर रोज की तरह 8 मई की सुबह रोहित घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था और दोपहर करीब एक बजे उससे बातचीत भी हुई थी।  लेकिन  देर शाम तक रोहित घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने रामकुमार की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

हिसार  के कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

बरवाला की ताजा खबर : हिसार के एक कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा परीक्षा देने के लिए घर से हिसार आई थी कि वो अज्ञात परिस्थितियिों में लापता हो गई। छात्रा के पिता की शिकायत पर बरवाला थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। 

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी हिसार के महिला कॉलेज में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रही थी।  8 मई को उसकी बेटी घर से कॉलेज में परीक्षा देने की बात कहकर हिसार गई थी। लेकिन देर शाम तक वो वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कही से कोई सुराग नहीं लगा। बरवाला थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

न्यू अर्बन एस्टेज से पढऩे गई छात्रा लापता

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : हिसार शहर के न्यू अर्बन एस्टेट से एक छात्रा घर से पढऩे के लिए गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो  गई। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके दो लडक़े व एक 19 वर्षीय लडक़ी है। लडक़ी पढाई कर रही है। उसकी बेटी घर से हर रोज की तरह पढऩे के लिए गई थी।  लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। अर्बन एस्टेट पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।  

अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_
Hisar News TodayJind News TodayRohtak News TodayHaryana News TodayFatehabad News TodayBhiwani News TodayJhajjar News TodayPanipat News TodayKarnal News TodayKurukshetra News TodayYamunanagar News Today, Ambala News Today, Panchkula News Today, Kaithal News Today, Gurgaon News TodayFaridabad News Today, Palwal News Today, Rewari News TodayCharkhi Dadri News Today , 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment