डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी का शव कार में मिला : सिर में लगी गोली; पुलिस जांच में जुटी
Dead body of Deputy CM Dushyant Chautala security personnel found in car, Fatehabad Haryana news Today, Haryana news Fatehabad today, Fatehabad crime news today,
सिरसा रोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास कार में मिला पुलिस कर्मी का शव
हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट गाड़ी पर तैनात हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल हिसार निवासी सुनील का शव फतेहाबाद के सिरसा रोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास कार में पाया गया। उसके सिर में गोली लगी बताई जा रही है और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त पाई गई है। फतेहाबाद पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल ये कहना कि हैड कांस्टेबल सुनील ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है मुमकिन नहीं है।
खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव
रविवार को राहगीरों ने फतेहाबाद पुलिस को सूचना दी कि सिरसा रोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में है और उसके अंदर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची तो देखा कि कार सवार व्यक्ति के सिर में गोली लगी है और कार के एयर बैग भी खुले हुए हैं, साथ ही एयर बैग व कार के अंदर का हिस्सा खून से लथपथ हो रहा है। जांच टीम ने गहनता से जांच की तो कार डिवाइडर व ओवरब्रिज से साइड में टकराने के दूर तक निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
आई कार्ड से हुई शव की शिनाख्त
कार चालक की सीट पर खून से लथपथ हालत में पड़े शव की जब गहनता से जांच की गई तो उसकी जेब से एक आई डी कार्ड बरामद हुआ। जोकि हरियाणा पुलिस का था और उससे मृतक की पहचान हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल हिसार जिले के गांव किराड़ा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। तब पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस के आलाधिकारियों को दी।
ड्यूटी पर जाने के लिए घर से कार में सवार होकर निकला था हैड कांस्टेबल सुनील कुमार
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक हैड कांस्टेबल सुनील कुमार पहले जजपा सुप्रीमों डॉ अजय चौटाला की सुरक्षा में तैनात था और अब वो हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट गाड़ी पर तैनात था। जांच पड़ताल करने पर पत्ता चला कि वो शनिवार को अपनी ड्यूटी पूरी कर घर पर आ गया था और रविवार को ड्यूटी पर जाने के लिए वो अपनी आई 20 कार में सवार होकर सिरसा के लिए रवाना हुआ था।
पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है जांच
जब पुलिस ने गाड़ी का बारीकी से निरीक्षण किया तो चालक की सीट पर एक पिस्तौल पड़ा हुआ मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने चलती कार में खुद को गोली मार ली या अज्ञात परिस्थितियों में गोली अपने आप चलकर सुनील कुमार के सिर में जा लगी। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच कर रही है। लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि सुनील कुमार ने आत्महत्या की है या रिवाल्वर से अपने आप गोली चलने से उसकी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
सिरसा रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ऐलान
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment