Dial 112 ki Takkar se retired master Ki maut
Panipat Haryana News : थाना मडलौडा के अंतर्गत गांव वेसर के रहने वाले रिटायर्ड मास्टर हुकमचंद (75) की सड़क हादसे में मौत हो गई। पेंशन निकलवाने के लिये मडलौडा आया था बुजुर्ग दम्पति। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार मास्टर हुकमचंद निवासी वेसर पड़ोसी की मोटरसाइकिल पर पत्नी के साथ पैंशन निकलवाने के लिए मडलौडा आया था परन्तु पैंशन खाते में नहीं थी। दोपहर लगभग 12 बजे दम्पति अपने गांव वेसर लौट रहा था। जब वे मडलौडा से वेसर रोड अमर अस्पताल के पास थे तो उनके आगे चल रही डायल 112 अचानक रुकी ओर डायल 112 की ड्राइवर साइड की पिछली खिड़की खुली ओर मोटरसाइकिल खिड़की से टकरा कर कुछ ही दूरी पर जा गिरा।
डायल 112 से उतरे युवक के चालक ने दौड़ कर इन्हें उठाया और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया, जिसकी तस्वीरें सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। बाइक पर सवार महिला व चालक को हल्की चोटें आईं। हुकमचंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। हुकमचंद को अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देर सायं कल पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लगभग 4 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। रिटायर्ड मास्टर का एक बेटा है। पौत्र अमरीका में रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें :
रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक पर हमला, उपचार के दौरान मौत, गांव के युवक पर मामला दर्ज,
विधानसभा चुनाव से पूर्व किए सभी वादों को पूरा करेगी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु,
नगर निगम चुनाव : नगर निगम हिसार चुनाव के लिए लगाए गए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर ड्यूटी में बदलाव,
Narnaund Nagar Palika : नारनौंद नगर पालिका चुनाव के लिए 14 जोनल ऑफिसर कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 22 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी में बदलाव,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.