Site icon KPS Haryana News

ट्रैक्टर ट्राली से गिरा व्यक्ति, जींद की तरफ से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

 person fell from tractor trolley and died after being hit by goods train coming from Jind.

FB_IMG_1701773264985 ट्रैक्टर ट्राली से गिरा व्यक्ति, जींद की तरफ से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज/रोहतक : रोहतक के कच्चा बेरी रोड ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। 

पुलिस के अनुसार सुबह एक ठेकेदार ट्रैक्टर-ट्राली में लेबर लेकर कच्चा बेरी रोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास से से गुजर रहा था, इसी दौरान रास्ता उबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण ट्राली पलट गई और ट्राली में बैठे श्रमिक वहीं गिर गए। तभी जींद की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य श्रमिक बाल बाल बच गए। 

हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए PGI Rohtak भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

जर्मनी भेजने के नाम पर नारनौंद क्षेत्र के चार लोगों के साथ 18 लाख की ठगी, पांच पर केस,

बीपी संगरूर में फील्ड ऑफिसर की हिसार नहर में डूबने से मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Meham News: व्यक्ति की गिरफ्तारी पर बिफरे निंदाना के किसान, गांव में तनाव ,

Rohtak News Today: खेत में शराब पीने से मना करने पर डंडों व ईंटों से हमला,

हरिता नहर के पास मिला भिवानी जिले के युवक का शव, अपहरण कर हत्या का आरोप,

सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सड़क ,
क्या बिना नजराना दिए नहीं लगती होमगार्ड जवानों की ड्यूटी, होमगार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, Audio Viral , 
नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 
हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें

Share this content:

Exit mobile version