Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से नारनौंद के नजदीकी गांव के व्यक्ति की मौत

Sisai Hansi accident news: person from Moth village of Narnaund died after coming under the wheels of a tractor.

सिर के ऊपर से गुजर गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक सवार ने मौके पर तोड़ा दम

हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में एक ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक सवार के सिर के ऊपर से गुजर गई। इसके कारण बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। 

पुलिस को दी शिकायत में मोठ करनैल निवासी 62 वर्षीय बस्ती राम ने बताया कि वो अपने छोटे भाई 59 वर्षीय सूरजभान के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से गांव सिसाय जा रहे थे। करीब 4 बजे जब वो सिसाय बोलान गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली उनकी बाईक के आगे-आगे बहुत ही तेज गति से चल रही थी। जब वे बाइक आगे निकालने लगे तो ट्रैक्टर चालक ने अचानक उनकी ओर ट्रैक्टर मोड़ दिया। 

जिस कारण से ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक से टकरा गई और उनका बाईक सड़क पर गिर गया। बाइक गिरते ही ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर सूरजभान के सिर के ऊपर से गुजर गए, जिससे मौके पर ही सूरजभान की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को वहीं पर छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने आकर उनको ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से निकाला। सदर थाना पुलिस ने बस्ती राम की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags: नैन गौत्र की भांजी से शादी करने को लेकर बवाल : इनेलो नेता सहित परिवार का बहिष्कार 
Haryana news TodayJind newsHisar Haryana newslatest news HansiNarwana Murder case News  Uchana Murder case

Share this content:

Exit mobile version