karnal police Five members of transformer thieves gang arrested
हरियाणा न्यूज करनाल : ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल में बंद आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। 1 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस अन्य मामलों को सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है। मुख्य सिपाही राजीव कुमार ने बताया कि थाना मुनक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चेतराम वासी हरसारू गुरुग्राम, प्रवीण, महेन्द्र वासीयान कादीपुर नई दिल्ली, अनिल वासी बणा मेरठ, यू.पी., सुरेन्द्र उर्फ मामा वासी शाहजादपुर मेरठ यू.पी. को अदालत से प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लाया गया है। ( Karnal News Today)
अधिकारी ने बताया कि 29.09.2023 के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर उनके कब्जे से 2.900 किलोग्राम तार तांबा व ट्रांसफार्मर की लोहे की पत्तियां बरामद की गईं व उनसे घटनास्थल की निशानदेही करवाई गई। ( Karnal crime news)
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी पहले से ही ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में जिला जेल करनाल में बंद थे। उक्त मामले में बरामदगी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। ( Karnal ki taaja khabar)
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.