ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के ड्राइवरों ने रास्ते में बेचा लाखों का सामान

0 minutes, 10 seconds Read

 Drivers of transport vehicles sold goods worth lakhs on the way

KPS Haryana News : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट के छह ड्राइवरों ने गाडिय़ों से लाखों रुपये का डीजल चोरी कर बेच दिया। इसके अलावा आरोपितों ने नए टायरों को बेचकर उनकी जगह पुराने टायर लगवा दिए। जब गाडियों की चेकिंग हुई तो सामान कम मिलने पर पूरे मामले का राजफाश हुआ। इसके बाद उन्होंने आरोपित ड्राइवरों के खिलाफ चांदनीबाग थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

शास्त्री कालोनी निवासी राजेश ने बताया कि वह गर्ग लोगोस्टिक, ट्रांसपोर्ट नगर में 12 साल से काम करता है। उसने आठ व नौ फरवरी को गाडिय़ां चेक की तो उसमें खामियां मिली। उसने ड्राइवरों को तलाशा तो वे गायब मिले। उसने अपने स्तर पर जांच कराई तो पता चला कि ड्राइवरों ने आपस में सलाह करके डीजल, दो टायल रिम रास्ते में बेच दिये।

 ड्राइवर योगेंद्र प्रताप सिंह ने एक टायर व स्टेपनी बेची, उसके बदले में पुराने टायर लगवा दिये। उसने जीपीएस से गाड़ी चेक की तो वह हाईवे पर खड़ी मिली जिसे वह ड्राइवर की मदद से गर्ग लोगोस्टिक ले आया। गाड़ी नंबर 1664 पर ड्राइवर राजकुमार निवासी गांव लालोन जिला धौलपुर ने गाड़ी का डीजल बेचा जिससे कंपनी का करीब 56,750 रुपये का नुकसान हुआ। गाड़ी नंबर 3212 के ड्राइवर योगेंद्र ने एक टायर व स्टेपनी बेची।

डीजल भी बेच दिया। इससे कंपनी को 89,314 रुपये का नुकसान हुआ। गाड़ी नंबर 6260 पर तैनात ड्राइवर राम सनेही ने 25,247 रुपये कीमत का डीजल बेच दिया। गाड़ी नंबर 5666 व 0421 पर तैनात अनिश खान ने 62,887 रुपये कीमत का डीजल बेच दिया। गाड़ी नंबर 2167 पर तैनात ड्राइवर इरफान ने 47,850 रुपये कीमत का डीजल बेचकर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। 

गाड़ी नंबर 2657 पर तैनात ड्राइवर मोहम्मद नइम ने गाड़ियों पर कुल 2,53,544 का नुकसान किया । बता दें कि जब गाड़ियों की चेकिंग की गई तो सामान कम मिला और पूरे मामले का राजफाश हुआ। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें : 

खरखौदा कुश्ती दंगल में अखाड़ा संचालक की हत्या, बेटे को बोले हमलावर तेरा नंबर बाद में ,

Haryana Weather Update 7 Days :  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन तक बारिश का अलर्ट  ,

मां के करोड़ों रुपए डकार गए लालची भाई-भाभी, छोटे से किया धोखा ,

HBSE EXAM 2025 : बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, क्या आपने ये काम कर लिए हैं पूरे, वरना रहना पड़ सकता है परीक्षा देने से वंचित,

Samalakha Crime News : कार मालिक के साथ मारपीट कर बनाया बंधक, 11 हजार रुपये छीने ,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading