टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा

0 minutes, 15 seconds Read

Selja targeted BJP, said in Tohana that the power of democracy dispels both the ego and delusion of dictator

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए, मिलजुलकर यह पड़ाव भी पार करना है: कुमारी सैलजा

IMG-20240613-WA0013 टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा
सिरसा की सांसद और टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली।


कहा-जो किसी को पास में खड़ा नहीं होने देते थे आज वे हाथ पकड़कर और गले लगाकर चल रहे है

हरियाणा न्यूज/टोहाना :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पड़ाव पार कर दिया है अभी हरियाणा में अगला पड़ाव पार और करना है, सब मिलजुल कर रहें देखना प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जो कल तक किसी को अपने पास में खड़ा तक नहीं होने देते थे आज वो दूसरे लोगों का हाथ पकड़कर चल रहे है और उन्हें गले लगा रहे है यहीं लोकतंत्र है और यहीं लोकतंत्र की ताकत है जो अच्छे- अच्छे तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर कर देती है। वे वीरवार को धन्यवादी दौरे में टोहाना के एक मैरिज पैलेस में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंची थी। 
IMG-20240613-WA0045 टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा
टोहाना में शैलजा के कार्यक्रम में पहुंचे लोग।

जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य बलजिंदर सिंह ठरवी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाकर उन्हें जीत की बधाई दी। अंबाला हलके के शाहबाद से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एडवोकेट विमला रंगा सरोहा भी टीम के साथ टोहाना पहुंची हुई थी। टोहाना के पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, हांसी के पूर्व विधायक अतर सिंह सैनी व सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूबे सिंह समैण, समैण के सरपंच रणबीर सिंह गिल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह बुडानिया, पूर्व विधायक परमवीर सिंह,  पूर्व जिला फतेहाबाद प्रधान सरदार रणधीर सिंह, कृष्ण नांगली, सरदार बलदेव सिंह दंदीवाल, पूर्व पार्षद रामेश्वर मुआल समैण, टोहाना बार एसोसिएशन के सह सचिव एडवोकेट कंवलजीत बेहमनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रवीण राणा भूना,पहुंचे।
IMG-20240613-WA0044 टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा
टोहाना में शैलजा को सम्मानित करते स्थानीय लोग। 

सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए सैलजा ने कहा कि टोहाना हल्का से जनता ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है वे उसे कभी नहीं भूलेंगीं, उन्होंने कहा कि इस मान सम्मान को डबल करके हर कार्यकर्ता को लौटाऊंगी। उन्होंने कहा कि एक पड़ाव पार हो चुका है जिसमें जनता ने भाजपा सरकार को उसकी हकीकत बता दी है, हरियाणा में अब दूसरा पड़ाव है यानि तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मिलजुलकर ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है, कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखकर लग रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा का असर लोकसभा चुनाव में दिखाई दिया, राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए उनके द्वारा निकाली गई कांग्रेस संदेश यात्रा का प्रभाव हरियाणा में साफ दिखाई दिया।
IMG-20240613-WA0042 टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा
टोहाना में मंच पर बैठी सिरसा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा व अन्य।

उन्होंने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री की दावेदारी करता है तो उसे यह सोचना चाहिए कि इस दौड़ में कोई और भी शामिल हैं। उधर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे ही नहीं पूरा हरियाणा सैलजा को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि सारे काम प्राथमिकता से होंगे, मिल बैठकर काम करेंगे, कमेटियां बनाई जाएंगी हर कमेटी अपना अपना काम करेगी ताकि लोगों को किसी भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी डटकर सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखकर लगता है कि कार्यकर्ता हर किला फतेह करने के लिए कमर कस चुका है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में कार्यकर्ता सबसे अहम कड़ी होता है, कार्यकर्ता ही नेता बनाता है, हम सबको मिलजुलकर रहना है काम करना है हमारी यहीं ताकत और जनता का आशीर्वाद झूठ पर टिकी भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर रहेगी।
ये भी पढ़ें : –
रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था, तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
हांसी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र सहित डाटा गांव का युवक लापता
नारनौंद क्षेत्र के गांव से व्यक्ति लापता, पुलिस स्टेशन नारनौंद के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें
पंचायती भूमि व‌ गली में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर ! Bulldozer runs on illegal construction in Panchayat land and street
साइबर ठगी: स्कूल प्रिंसिपल से 5 लाख ठगे, OLX पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में हुई ठगी का शिकार
Aadhar Card update center : हिसार में अब आधार कार्ड का काम पुराने आधार सेंटरों में नही होगा , जाने कहां कहां होगा आधार कार्ड अपडेट
साइबर ठगी: स्कूल प्रिंसिपल से 5 लाख ठगे, OLX पर डायनिंग टेबल बेचने के चक्कर में हुई ठगी का शिकार
एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading