father brutally killed his son in tohana, attacked his sleeping son with the leg of cot
कन्हड़ी गांव में पिता ने की बेटे की हत्या
टोहाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। |
हरियाणा न्यूज/फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के टोहाना में एकल योगी पिता ने अपने ही बेटे का बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है। बेटे की हत्या को वर अंजाम उसके पिता ने उसे समय दिया जब उसका बेटा चारपाई पर सो रहा था तो उसके पिता ने सोते समय देर रात उसे पर खाट के पाये से वार उसकी हत्या कर दी। रविवार की सुबह जब युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दी है। इस वारदात की सूचना मिलते ही कन्हड़ी गांव में सन्नाटा छा गया। क्योंकि सचिन अपने माता-पिता और तीन बहनों का इकलौता भाई था।
मिली जानकारी के मुताबिक टोहाना क्षेत्र के गांव कन्हड़ी मैं किसी बात को लेकर पिता और 16 वर्षीय बेटे सचिन के बीच शनिवार के शाम को झगड़ा हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों बाप बेटे के बीच हुए झगड़े को शांत करवाया और खाना खिलाकर सुला दिया। रात को जब सचिन की मांग उठी तो देखा कि उसका बेटा खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा हुआ है तो अपने परिजनों के साथ उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कन्हड़ी गांव की रहने वाली माया देवी ने बताया कि उसका बेटा सचिन दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और उसका पति दलवीर शराब पीने का आदी है। उसके पति दलवीर के शराब पीने से उसका जवान बेटा सचिन रोकता था। क्योंकि दलवीर शराब के नशे में हर रोज घर आकर झगड़ा करता था। शनिवार के शाम को भी उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो सचिन और उसके पिता दलवीर में कहा सुनी हो गई। उन्होंने दोनों को शांत कर खाना खिलाया और सुला दिया।
सुबह उठकर पति बोला बेटे को मार दिया
माया ने बताया कि शनिवार की रात को खाना खाने के बाद वह सब सो गए थे। रात को करीब 3 बजे रविवार की सुबह उसके पति दलबीर ने उसे उठाया और कहा कि उसने अपने बेटे सचिन की चारपाई के पावे से हमला करके हत्या कर दी है। जब वो उठकर सचिन के पास पहुंची तो देखा कि उसका बेटा सचिन खून से लथपथ हालत में अपनी चारपाई पर पड़ा हुआ है। वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चीन को लेकर टोहाना के अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को गई बुलाया और घटनास्थल से इस वारदात के पुख्ता सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें हो सकती हैं आपसे संबंधित:
समालखा में सिर पर डंडा मार कर पत्नी की हत्या, रात को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा , सुबह चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला पत्नी का शव,
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
Weather Update in Haryana 16 june 2024 : बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत, इस सप्ताह बारिश होने की बन रही है संभावना ,
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सीएम नायब सैनी ने प्रदेशवासियों के बिजली बिलों में की भारी कटौती,
नीलोखेड़ी में मंदिर गई युवती लापता, मंदिर के दोनों बाबा भी हुए गायब,
हरियाणा के तीन कुख्यात नशा तस्कर राजस्थान के पीलीबंगा में गिरफ्तार,
प्रशासन ने किए हाथ खड़े, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने युवक को नहर से ढूंढ कर निकाल बाहर,
अचानक सिरसा पुलिस पहुंची बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन, मचा हड़कंप,
सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करीब 33 करोड की धोखाधड़ी करने के मामले में मुनीम गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे ओर भी राज,
Monsoon Updates in Delhi NCR Haryana : इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Haryana News WhatsApp group link
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.