टेलीग्राम पर ऑनलाइन काम देने के नाम पर 624259 रुपए की ठगी

0 minutes, 14 seconds Read

 Fraud of Rs 624259 in the name of providing online work on Telegram

हरियाणा न्यूज हिसार :  पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा ने नागरिकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि साइबर ठगी के मामले हर दिन देखने को मिल रहे है।  साइबर अपराधी लगातार नागरिकों को अलग अलग तरीके से स्कैम में फसा कर ठगी कर रहे है। साइबर थाना में अभी एक मामला आया है जिसमे हिसार निवासी एक महिला से ऑनलाइन काम देने के नाम पर 6 लाख 24 हजार 259 रुपए की ठगी हुई है।

 महिला ने शिकायत में बताया कि वो एक गृहणी है। 17 अगस्त 2023 को उसके टेलीग्राम नंबर पर किसी प्रिय अपत्य के नाम से एक Online Rate  Reviews (Work From Home) का मैसेज आया और कॉलर ने उस से जन्मतिथि, काम करने के बारे में, एड्रेस किसी डिटेल मांगी और कुछ पैसे कमाने के लिए फुल टाईम व पार्ट टाईम काम करने बारे पूछा तो पीड़ित महिला ने कॉलर को पार्ट टाईम काम करने बारे कहा। कुछ समय बाद विशाल सिंह नाम के टैलिग्राम से पीड़ित महिला के पास टैलिग्राम पर मैसेज आया और मैसेज भेजने वाले ने होटल की ऑनलाइन रेटिंग देने तथा कमीशन इत्यादि बारे मैसेज करते हुए एक लिंक https://www.marriot-web.com भेजा और महिला को उसमे लॉगिन के लिए कहा।

 पीड़ित महिला के अकाउंट में लिंक पर लॉगिन कर होटल को रेटिंग देने के नाम पर 1123 रूपये प्राप्त हुए। इसके बाद मैसेज भेजने वाले द्वारा महिला की एक आईडी बनाई गई और महिला से कहा कि इस आईडी अकाउंट को 10 हजार से रिचार्ज करके Rating/Reservation करते हैं तो इसके बदले महिला को बोनस मिलेगा। महिला ने मैसेज बजने वाले के कहे अनुसार एक अकाउंट में 10 हजार रुपए जमा करवा दिए। थोड़ा काम और करने के बाद महिला के खाते में 16446 रूपये बोनस सहित आ गए। 19 अगस्त 2023 को महिला ने फिर से मैसेज भेजने वालें के अकाउंट में 10 हजार और 24 हजार 481 रुपए भेज उनके द्वारा बनाई गई आईडी को रिचार्ज करवा काम पूरा किया तो महिला के खाते में बोनस सहित 43 हजार 135 रुपए प्राप्त हुए। 

   इसके बाद पीड़ित माहिला को मैसेज भेजने वाले पर विश्वास हो गया कि वे सही लोग है। पीड़ित के पास मैसेज भेजने वाले ने महिला की आईडी को रिचार्ज करवाने के नाम पर अलग अलग डेट पर कुल 6 लाख 24 हजार 259 रुपए ठग लिए और टेलीग्राम चैट और नंबर को डिलीट कर दिया। जिसे महिला ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया है। जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

      पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले लोग टेलीग्राम पर लोगों को टास्क में यूट्यूब वीडियो को लाइक करना और देखना, कोई फॉर्म भरना,अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5-स्टार रेटिंग  और कभी-कभी Google और बाकी प्लेटफार्म पर रिव्यू लिखने जैसे आसान काम को पूरा करने के लिए कह अच्छी इनकम का ऑफर देते है। उनके द्वारा स्कैम तब शुरू होता है जब पीढ़ित को बताया गया कि टास्क खत्म होने पर उनको कुछ प्रीमियम चार्ज देना होगा, जो बाद में कमाई के साथ लौटा दिया जाएगा। सबसे पहले हमे यह याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति आपको किसी आसान काम को करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं देगा।

 अगर आपको टेलीग्राम या किसी भी सोशल मीडिया पर इस तरह के लिंक या मैसेज आते है तो हमेशा उन्हें ब्लॉक कर रिपोर्ट करे। इसके अलावा, कभी भी अपनी व्यक्तिगत पहचान, जैसे आधार नंबर, बैंक अकाउंट, ओटीपी या किसी भी तरह की जानकारी किसी अनजान के  साथ शेयर न करें।  किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और www.cybercrime.gov.in व नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading