Dead body of young man found in semi-nude state in the bushes, father expressed fear of murder
हरियाणा न्यूज गन्नौर : गांधी नगर की सैनी कालोनी में एक खाली प्लाट की झाड़ियों में 17 वर्षीय युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गन्नौर थाना में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान गांधी नगर निवासी मोहित के रूप में हुई। Sonipat Haryana news today
गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी, लेकिन उन्हें सोमवार की सुबह पता चला कि उनके बेटे का शव सैनी कालोनी के खाली प्लाट में पड़ा हुआ है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। मोहित के पिता ने उसके बेटे की हत्या होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने गन्नौर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहित के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें पता चला है कि समारोह में कासंडी व सैयाखेड़ा गांव के लडके भी आए थे। उन्होंने नशा भी किया हुआ था। जैसे ही समारोह में बिजली गई तो लिली व उसके साथियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसके पैसे छीन लिए। उन्हें शक है कि उसके बेटे की लिली व उनके साथियों ने मिल कर हत्या की है।
HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट
मोहित के पिता राजेश ने बताया कि उसका बेटा 29 नवम्बर को गुमड़ रोड स्थित गणपति गार्डन में शादी समारोह में जाने की बात बोलकर घर से गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने पुलिस को उसकी हत्या करने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मृतक मोहित के शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोच रखा है। जिस वजह से उसकी मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। मंगलवार को बोर्ड की मौजूदगी में मोहित के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के पता चलेगा।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.