Bank manager who came on bail from Jhajjar jail absconded from Hansi
हरियाणा न्यूज हांसी : हिसार जिले के हांसी में झज्जर जेल से जमानत पर आए हुए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बरवाला के तत्कालीन मैनेजर राकेश कुमार अचानक लापता हो गए हैं। हांसी शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए ब्यान में राजेश कुमार ने बताया कि वह झारखंड के रांची का रहने वाला है। उसका भाई राकेश कुमार बरवाला में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस को दिए ब्यान में राजेश कुमार ने बताया है कि उसका भाई राकेश एक आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में झज्जर जेल में बंद था। 13 जून को उनकी जमानत हुई थी। जमानत होने पर राकेश रोहतक जिले के करौंथा गांव गया था।
उसके बाद 14 जून को राकेश ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हांसी से 30 हजार रुपए भी निकलवाए थे। इसके बाद राकेश का कोई अता-पता नहीं है। राजेश ने बताया कि उन्होंने अपने भाई राकेश को सभी जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। फिलहाल हांसी शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर राकेश कुमार की तलाश शुरू कर दी है।
खास खबर भी पढ़ें :-
Hisar News Today शव ले जाने को लेकर मायका और ससुराल पक्ष में नोंक-झोंक,
एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए ,
Hansi News: कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के नाम पर ठगी, युवक से करीब 92000 रुपए ठगे,
Hisar News Today, हथियारों से भरा बैग सहित बाइक सवार 2 युवक दबोचे,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.