Two youths died due to drowning in pond and ditch of Sirsa
जोहड़ में पशुओं को नहलाने गया था लवजोत सिंह
![]() |
तालाब में पशुओं को पानी पिलाते हुए पशुपालक। ( फाइल फोटो) |
हरियाणा न्यूज टूडे/ सिरसा : सिरसा जिले में अलग-अलग गांव में डूबने से दो युवकों की मौत होने का दुखद समाचार मिला है। दोनों ही गांव में इसकी सूचना मिलते ही मातम छा गया। इनमें से एक 12वीं कक्षा पास करने वाला छात्र अपने पशुओं को नहलाने के लिए जोड़ पर गया था कि डूबने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बीरुवाला गुढ़ा निवासी 18 वर्षीय लवजोत सिंह पुत्र जीत सिंह ने 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे और कुछ दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था। बताया जा रहा है कि लवजोत गांव के जोहड़ पर पशुओं को नहलाने गया था। जोहड़ में पशु आपस में लडऩे लगे तो वह पशुओं को बाहर निकालने के लिए जोहड के अंदर चला गया लेकिन उसे तैरना नहीं आता था जिसके चलते पानी में डूबने से नवजोत सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जीत सिंह ने नवजोत सिंह को अपनी मौसी के बेटे से गोद लिया था और करीब 8 साल पहले जीत सिंह की भी मौत हो चुकी है। नवजोत सिंह का उसके चाचा करनैल सिंह व उसकी बुआ बस्सो कौर ने ही पालन पोषण किया था। इस दुखद समाचार के बाद गांव में गमगीन माहौल है। पुलिस ने चाचा करनैल सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
डिग्गी में डूबने से किशोर की मौत, दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज
सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव नेजिया खेड़ा में किशोर की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के फूफा की शिकायत पर उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार नेजियाखेड़ा निवासी 16 वर्षीय राहुल शनिवार से लापता था। ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे। राहुल के पिता का करीब पांच साल पहले निधन हो चुका है और वह अपनी वृद्ध दादी का सहारा था। रविवार सुबह ग्रामीणों को गांव के ही किसान रमेश कुमार के खेत में बनी डिग्गी में राहुल का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि शनिवार दोपहर में राहुल के साथ गांव के ही तीन और लडक़े नहाने गए थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डिग्गी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मृतक राहुल फूलकां गांव के निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। चोपटा थाना पुलिस इस मामले में मृतक राहुल के फूफा फतेहाबाद के बड़ोपल निवासी विनोद कुमार के बयान पर गांव नेजियाखेड़ा के तीन किशोरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा, पुलिस 24 घंटे रहेगी तैनात – पुलिस अधीक्षक,
एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,
नारनौंद में दुकानदार पर लाठी डंडों व तेजधार हथियार से हमला ,
हांसी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने मृतक कौन से गांव का रहने वाला था?,
लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.