जेठ की दरिंदगी की दास्तां : छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा ! Story of brutality of the elder brother

0 minutes, 5 seconds Read

गली में 80 मीटर तक खून के निशान बता रहे थे घटना की दास्तां 

WhatsApp%20Image%202025-02-25%20at%205.55.04%20AM जेठ की दरिंदगी की दास्तां : छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा ! Story of brutality of the elder brother
Jhajjar News : जेठ की दरिंदगी की दास्तां : छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

हत्यारोपित ने आत्महत्या के लिए पीया फिनायल, मौके पर पहुंची पुलिस

झज्जर शहर की प्रिया कालोनी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना के ( Story of Brutality Of The Elder Brother )  बारे में जिसे भी पता चला, वह हत्यारोपित राजबीर उर्फ राजू की दरिंदगी को कोसता हुआ दिखाई दिया। दरअसल रविवार रात के अंधेरे में रिश्ते में जेठ लगने वाले राजबीर ने अपने छोटे भाई की विधवा पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने की फिराक में हत्यारोपित ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन, समय पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। फिनायल पी लेने की वजह से राजबीर की तबीयत खराब है। जो पीजीआइ रोहतक में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
WhatsApp%20Image%202025-02-25%20at%206.22.06%20AM जेठ की दरिंदगी की दास्तां : छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा ! Story of brutality of the elder brother
Jhajjar Murder News

इधर, सोमवार सुबह के समय में मृतका सुनीता की दोहती अपनी नानी को याद करते हुए बिलख कर रो रही थी। घर के कमरों से लेकर बाहर गली तक करीब 80 मीटर के दायरे में बिखरे हुए खून को देख उसे इस बात का अंदेशा हो चुका था कि नानी के साथ कुछ अनहोनी हो चुकी है। ऐसे में पूरा परिवार उसे संभालने में लगा रहा। मासूम के पिता ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी नानी के पास रहने के लिए आई थी। जिसकी वजह से उसे अपनी नानी के साथ खासा लगाव भी हो गया था।
छोटे भाई की मौत के बाद परिवार के साथ रह रहा था राजबीर
छोटे भाई बलबीर की मौत के बाद राजबीर उसके परिवार की देखभाल के लिए उनके साथ ही रहने लगा था। छोटी बेटी की शादी होने तक परिवार में सभी कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन इसके बाद से वह मकान के लालच में सुनीता के साथ विवाद करने लगा। जिसकी वजह से दोनों में अनबन भी रहने लगी थी। बताते है कि रविवार की रात खाना खाने के बाद दोनों में फिर से विवाद हुआ। जिसमें आपा खोते हुए राजबीर ने सुनीता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।

फर्श से लेकर दीवारों तक दिखाई दे रहा खून ही खून

बता दें जिस मकान को सुनीता से हत्यारोपित राजवीर अपने नाम पर करवाना चाहता था, उसी मकान के बाहर वाले कमरे में उसने दर्दनाक ढंग से सिर, मुंह तथा गले वाले हिस्से पर कुल्हाड़ी से चोट मारते हुए सुनीता की हत्या की है। इसी कक्ष की फर्श से लेकर दीवारों तक खून के निशान दिखाई देते हैं। संभवतः वारदात के दौरान महिला द्वारा मचाए गए शोर के वाद आस-पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते समय रहते सिटी पुलिस की टीम सहित अन्य मौके पर आ पहुंचें। 
बताते है कि इस दौरान आरोपित वहां से भागने का प्रयास कर रहा था। जिसने पुलिस की जद में आने के वाद बताया कि उसने जहरीला पदार्थ पी लिया है। फिलहाल, पुलिस के कब्जे में वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं लगा है। सिटी थाना प्रभारी के मुताबिक टीम जव पहुंची तो सुनीता की सांस चल रही थी, उसे बचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई और सिविल अस्पताल ले जाने का प्रयास भी हुआ। लेकिन, वीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading