Hisar Police takes major action in Delhi in case of fraud of Rs 1.5 crore in the name of life insurance policy
जीवन बीमा पॉलिसी की ठगी मामले में 12 वा आरोपित गिरफ्तार
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, आईपीएस के निर्देशानुसार हिसार साइबर थाना पुलिस ने जीवन बीमा पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी मामले में 12 वें आरोपी रोहणी, दिल्ली निवासी अंकित को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 420/406/120B के तहत अंकित अभियोग संख्या 44 दिनाक 15.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में पहले 11 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अंकित अन्य व्यक्तियों की आईडी पर बैंक अकाउंट खुलवाता और उस अकाउंट की एक्सेस अपने पास रखता था। इसके बदले में वह खाता धारक को पैसे देता। इसके बाद अकाउंट की डिटेल मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी अरुण गुलाटी और सूरज को देता था। वे उन अकाउंट में ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाते और आरोपी अंकित खाते से पैसे निकाल, अपना हिस्सा रख बाकी पैसे अरुण गुलाटी और सूरज को देता था। आरोपी अंकित से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि थाना उकलाना में गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी सरजीत ने जीवन बीमा पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की ठगी करने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता सरजीत ने जीवन बीमा की 10 पॉलिसी करवाई थी। जिसकी 8 लाख रुपए किस्त थी। कुछ दिन बाद इनके पास फोन आने लगे कि आपकी पॉलिसी के पैसे मुनाफे सहित आपके पास वापस आ जायेगे। इसके बदले में इन्हे कुछ चार्जिज देगे होगे। पॉलिसी के पैसे मुनाफे सहित वापस दिलाने के नाम पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से अलग अलग तिथियों पर विभिन्न चार्जिज के नाम पर अलग अलग अमाउंट में 1.5 करोड़ रुपए ठग लिए। इसके बाद भी शिकायतकर्ता के पास आरोपियों का फोन आया और कहा कि आपकी पॉलिसी के 4.88 करोड़ बनते है उसकी एवज में 1.90 लाख रुपए ओर दे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
स्टूडियो में लगी आग ; मालिक व युवती झुलसे
ऑपरेशन आक्रमण के तहत हिसार पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के वांछित 27 अपराधियों को पकड़ा
हिसार, जींद, कैथल और फतेहाबाद जिले के छात्रों कख हिसार में प्रदर्शन
जींद में दो बाइकों की टक्कर में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे
Gurugram Murder News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकु गोदकर हत्या, दोस्त ने फोन कर घर बुलाया
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.