GNJN Goenka School, Hisar stood proud in hbse10th exam results
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE 10 Result 2024) द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएनजेएन गोइन्का कन्या विद्यालय ( GNJN Goenka Girls School Hisar) के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इस स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना परचम लहरा चुके हैं।
मुख्याध्यापिका अंगुरी देवी ने बताया कि 10वी कक्षा की छात्रा अमीषा ने 493 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान, अनन्या व लिशा ने 492 अंक लेकर द्वितीय स्थान और भक्ति ने 489 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि 100 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 96 छात्राओं ने मैरिट में स्थान बनाया। 4 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल ने संस्था की तरफ से विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान कैलाश चौधरी, उपप्रधान रमेश लोहिया, सचिव सुरेन्द्र सिंगल, प्रबन्धक ओम प्रकाश असीजा, डॉ केके वर्मा, प्रिंसीपल सतेन्द्र कुमार गोयल, मुख्याध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य, रेणु पाहुजा, गुलाब सिंह राणा, मुकेश कुमार, मुनीश कुमार आदि मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.