Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

जींद हादसे में पत्रकार की मौत, तलाब में गाड़ी गिरने से हुई पत्रकार की मौत

 Journalist dies in Jind accident, journalist died after car fell into pond

गांव रधाना के पास तलाब में गिरी पत्रकार की गाड़ी 

हरियाणा न्यूज टूडे/जींद : जींद में एक टीवी चैनल के पत्रकार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव रधाना और पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। रविवार को अन के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक जींद में Janta TV और आज तक के पत्रकार अजय पंवार जींन में रिपोर्टिंग कर देर रात अपने गांव जा रहे थे कि गांव में प्रवेश करते हैं उनकी गाड़ी अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित हो गई और गाड़ी तालाब में जा गिरी। पत्रकार अजीत पवार की गाड़ी का तालाब में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रशासन को दी। कड़ी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक अजय पंवार की मौत हो चुकी थी। 

इसकी सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पत्रकार अजय पवार अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता पत्नी और एक 5 साल के बच्चे को छोड़कर गए हैं। उनकी मौत पर हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जींद के विधायक मिढ़ा सहित अनेक राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

ये खबरें भी पढ़ें:-
मय्यड़ में बोले जेपी : जजपा-इनेलो को वोट देने का कोई फायदा नहीं ये दोनों ही भाजपा की बी पार्टी ,
विधायक जोगीराम सिहाग के आवास के बाहर से बाइक सहित बरवाला, अग्रोहा से तीन बाइक चोरी,
Hisar Missing Case ,
अग्रोहा मैडीकल कॉलेज से पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर हवालाती फरार
शादी के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन बनी जिला ऑफिसर ! New bride becomes district officer after 7 days of marriage, 
Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल
किसान व मजदूर के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने का सही समय – अभिमन्यु कोहाड़ ,
कैथल में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
Hisar News Today, तमंचा दिखाते समय चली गोली, गोली लगने से युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

Share this content:

Exit mobile version