जींद हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, रसमक्रिया में शामिल होकर वापस जा रहे थे घर

0 minutes, 17 seconds Read

 An elderly man riding bike died after being hit by car on Jind highway, young man is serious, he was returning home after attending a ritual

FB_IMG_1680705558018 जींद हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर, रसमक्रिया में शामिल होकर वापस जा रहे थे घर

हरियाणा न्यूज/जींद : दिल्ली पटियाला हाइवे पर जींद में सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।


पुलिस को दिए ब्यान में गांव दरोली खेड़ा निवासी सोनू ने बताया कि उसके  चाचा का देहांत हो चुका है और उसकी रसमक्रिया में शामिल होने के लिए उसका ताऊ ओमप्रकाश व उसका भाई राकेश जोकि जींद में रहते हैं। वो बाइक पर सवार होकर सुबह गांव में  आए थे। लेकिन  जब वो जा रहे थे तो वो भी अपनी बाइक पर उनके पीछे पीछे चल रहा था। जब वो पटियाला दिल्ली  मार्ग पर जींद में कैथल रोड़ के पास पहुंचे तो शहर की तरफ से एक तेज रफ्तार पंजाब  नंबर की कार आई और राकेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण राकेश व उसका ताऊ ओमप्रकाश सडक़ पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया।  वो तुरंत ही उन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसके ताऊ ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।  जबकि उसके भाई राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए रैफर  कर दिया।


हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनू के ब्यान पर कार क्कक्च०४्रष्ट०१०१ चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।


सोनू ने बताया कि उसका ताऊ ओमप्रकाश जींद शहर में रहता है और करीब पांच साल पहले उसके ईक्लौते बेटे की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके ताऊ ने उसके भाई राकेश को गोद ले लिया था। जिसके बाद से राकेश उसके ताऊ ओमप्रकाश के साथ ही जींद में रहता था। परंतु गांव में चाचा की मौत होने पर वो रसमक्रिया में शामिल होने के लिए आए हुए थे और वापस जाते समय हादसे में उसके ताऊ की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : –

टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा, पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली के दफ्तर पहुंची शैलजा ,
पेयजल की समस्या को लेकर उकलाना खंड के गांव बुढ़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नारनौंद के युवक से ठगी करने के मामले में पंजाब के दो गिरफ्तार, एक पुलिस रिमांड पर
रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था, तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading