Site icon KPS Haryana News

जींद-हांसी रोड पर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास हादसा: कार पेड़ से टकराई, अग्रोहा मैडिकल रेफर

 Accident near Dhani Brahman on Jind-Hansi Road

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर :  हांसी जींद रोड़ पर गांव गुज्जरबाडा व ढाणी ब्राह्मणान के पास रात को हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगिरों ने अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।


 जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात आठ बजे के हांसी जींद मार्ग से गुजर रहे लोगों को गुज्जरबाड़ा के पास एक कार रोड पर पेड़ से टकराई दिखी। गाड़ी में चालक सीट पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। राहगीरों ने एंबुलैंस की मदद से उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बाद में घायल की पहचान भिवानी की डीसी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड डीपी कर्मबीर सिंह के  रूप में हुई। उसके बेटे के अनुसार उनके पिता कार से पंचकूला गए थे। शाम के समय वो वापस लौट रहे थे। जब वो नारनौंद से निकलकर गुज्जरबाड़ा के पास पहुंचे तो अज्ञात परिस्थितियों कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। अब उनके हौंश में आने पर ही पूरी घटना के बारे में पता चल सकेगा।

ये खबरें भी पढ़ें :-
मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,

सिरसा में पिता ने कस्सी काटकर की बेटे की हत्या, सुबह चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव,

Share this content:

Exit mobile version