case of dowry harassment has been registered against four people of Sarasod-Bichpadi in Jind
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/जींद: जींद महिला पुलिस थाने में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त विवाहिता का मायका जींद जिले के गांव में है और उसकी ससुराल हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बिछपड़ी में है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी करीब साढ़े चार साल पहले बरवाला क्षेत्र के गांव बिचपड़ी निवासी रामकला पुत्र महेन्द्र के साथ हुई थी। उससे उसे एक दस महीने की बेटी है। शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसका पति रामकला, ससुर महेन्द्र, सास अंगूरी और ननंद ऊषा कम दहेज लाने को लेकर अकसर गाली गलौच, मारपीट करने सहित प्रताडि़त करते रहते थे।
पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति छोटी छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देता है और उसके ससुर, सास और ननंद उसके मायके से दहेज में पैसे लाने की बात कहते हैं। जींद महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति रामकला, ससुर महेन्द्र, सास अंगूरी, ननंद ऊषा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 406, 498ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टोहाना में शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी बोली शैलजा, पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली के दफ्तर पहुंची शैलजा ,
पेयजल की समस्या को लेकर उकलाना खंड के गांव बुढ़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,
नारनौंद के युवक से ठगी करने के मामले में पंजाब के दो गिरफ्तार, एक पुलिस रिमांड पर,
रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था, तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.