Young man and woman jump in front of train in Jind, suicide due to love affair, family members deny.
हरियाणा न्यूज टूडे/जींद : दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर जींद के नरवाना में एक युवक युवती ने सोमवार की अल सुबह करीब चार बजे रेल के आगे कूदकर आत्हहत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
नरवाना रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर नरवाना के पास एक युवक व युवती ने रेल के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। तो जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी थी और खून से लथपथ हालत में शव पटरी पर पड़े हुए थे।
ऐसे हुई शिनाख्त
मरने वाले युवक युवती की शिनाख्त के लिए जब रेलवे पुलिस ने मृतक युवक की जेब खंगाली तो उसमें उसका आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान गांव ढिल्लूवाला निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। जबकि मृतक युवती अशोक की बहन की ननंद बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक गांव खरल में अपनी बुआ के पास रहता था और सर्विस स्टेशन चलाता था। जबकि अशोक की बहन ब्याही हुई थी। जिसकी वजह से अशोक का उसके घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान अशोक का टांका उसकी बहन की रिश्ते में लगने वाली ननंद से हो गया। लेकिन दोनों के परिवार इस रिश्ते पर सहमत नहीं हुए।
जब दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों ने मिलकर प्लान बनाया और सोमवार की सुबह दोनों घर से निकल गए। वो घर से निकलकर दिल्ली बठिंडा रेलमार्ग पर पहुंचे और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। हालांकि दोनों के परिवार किसी प्रकार के प्रेम प्रसंग से मना कर रहे हैं। तो फिर उनके एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की कोई दूसरी वजह क्या हो सकती है। इसका खुलासा तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा।
इस संबंध में जीआरपी रेलवे थाना प्रभारी विनोद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली थी कि दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर दो लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान हो गई है। परिजनों के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं। शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव,
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews
हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद,
Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी,
Hisar News Today,
Meham Rohtak News, Jind News Today,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.