Site icon KPS Haryana News

जींद में बीच सड़क पर लगाई स्टेज से टकराई बाइक, बाइक सवार की मौत

 Bike accident with stage on middle road in Jind, bike rider dies in jind

सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में सड़क पर लगाई गई स्टेज।

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में भाजपा द्वारा आयोजित रैली कार्यक्रम के दौरान बीच सड़क में ही स्टेज लगाई गई थी और इस दौरान रात के समय स्टेज दिखाई नहीं देने से एक बाइक टकराने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव रत्ताखेड़ा निवासी 19 वर्षीय नितेश के रूप में हुई है। घटना नए वर्ष के दिन रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में 31 दिसंबर को भाजपा का कमेरा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था। लेकिन रैली के समापन के बाद टेंट तो उखाड़ लिया था। परंतु स्टेज नहीं हटाई गई थी। जैसे ही नववर्ष के दिन सायं के समय गांव रत्ताखेड़ा निवासी अपनी नितेश पुरानी अनाज मंडी के रास्ते गांव जा रहा था और रात व हल्का कोहरा होने के कारण उसे स्टेज पर लगी लोहे की प्लेट दिखाई नहीं दी और वह स्टेज से टकरा गया। परिजनों का आरोप है कि वहां पर कोई ऐसी चीज भी नहीं लगाई गई थी, जिससे वाहन चालक को रास्ता अवरूद्ध होने का अंदेशा हादसा होने से पहले हो जाए। इस हादसे में नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

 राहगीरों ने उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन बीच रास्ते में उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन उसे गोहाना के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई हितेश के ब्यान पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Google News Haryana 

ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी 

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान: अब हर गांव में बनाई जाएंगी खेल नर्सरी 

हिसार दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी पर लगाया आरोप : गृहमंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश 

Hansi News Today 

25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार 

जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार 

Hisar accident news today 

एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर 

online work from home 

Haryana News Today 

Hansi News Today 

Share this content:

Exit mobile version