Railway employee neck got cut after falling from train in Jind, deceased was going from home to duty.
जींद रेलवे जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय पांव फिसलने से हुआ हादसा
रेल ( फाइल फोटो) । |
हरियाणा न्यूज/जींद : जींद के रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर कार्यरत जींद की लोको कॉलोनी निवासी ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन में जब चल रहा था तो उसका पांव फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिसके कारण उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद के रेलवे जंक्शन के पास स्थित लोको कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर रेलवे में कांटेवाला के पद पर देना था और इन दिनों उसकी ड्यूटी दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर थी। रविवार को जब रामेश्वर ड्यूटी पर जाने के लिए जींद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो रहा था तो उसका पांव फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरा जिसके कारण उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। ट्रेन के नीचे आने से रामेश्वर की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आने से व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही रामेश्वर की मौत की सूचना उसके परिजनों को लगी तो परिवार में मातम सा गया। परिजनों ने बताया कि रामेश्वर की नौकरी कुछ ही साल की बच्ची थी और वह रिटायरमेंट होने वाले थे। जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
नारनौंद में साले ने जीजा को पीटा, बीयर पीते हुई कहासुनी, बीयर की बोतल व डंडे से वार कर फरार,
जर्मनी भेजने के नाम पर नारनौंद क्षेत्र के चार लोगों के साथ 18 लाख की ठगी, पांच पर केस,
बीपी संगरूर में फील्ड ऑफिसर की हिसार नहर में डूबने से मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,
हरिता नहर के पास मिला भिवानी जिले के युवक का शव, अपहरण कर हत्या का आरोप,
Meham News: व्यक्ति की गिरफ्तारी पर बिफरे निंदाना के किसान, गांव में तनाव ,
Rohtak News Today: खेत में शराब पीने से मना करने पर डंडों व ईंटों से हमला,
ट्रैक्टर ट्राली से गिरा व्यक्ति, जींद की तरफ से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत ,
सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सड़क ,
क्या बिना नजराना दिए नहीं लगती होमगार्ड जवानों की ड्यूटी, होमगार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, Audio Viral ,
नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज ,
हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.