Jind clinic operator was duped of lakhs of rupees by promising huge profits after completing the task
हरियाणा न्यूज/जींद : साइबर ठगों द्वारा लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके लगाए जा रहे हैं। लोगों को स्कीमों में निवेश करके मोटे मुनाफे का लालच देकर उनके साथ ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला शहर के एक क्लीनिक संचालक के साथ घटित हुआ है। जिसे ठगों ने टास्क कम्पलीट करने पर मोटी कमाई का झांसा देते हुए 3,37,449 रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
इन्दिरा कालोनी जींद निवासी ओम रतन ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक क्लीनिक संचालक है। उसके पास व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से संदेश आया कि आप गूगल मैप्स की लोकेशन के रिव्यू करो, जिस पर आपको रिवार्ड दिया जाएगा। इसके बाद उसे एक टैलीग्राम आई.डी. ग्रुप से जोड़ा गया जिसमें राज, आर्यन अग्रवाल, अल्ताफ कुरैशी, नंदनी गुप्ता सहित कई अन्य मैम्बर थे। जिनके साथ टास्क के संबंध में व अन्य लुभावनी योजनाओं बारे बातचीत हुई।
ग्रपु में बताई गई योजनाएं देखने में सही लगती थी। ग्रुप सदस्यों ने लुभावने टास्क, योजनाओं, अलग-अलग टास्क कम्पनी करवाने पर रिवार्ड मिलने की बातें कहते हुए विश्वास में ले लिया तथा उसे ग्रुप के माध्यम से आगामी टास्क के लिए 1000 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। उसने विश्वास करते हुए 31 मार्च को एक हजार रुपए दिए गए यू.पी. आई. नम्बर पर ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद उन्होंने प्रॉफिट के तहत 1500 रुपए उसके खाते में डाल दिए।
साथ ही उसे ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अगली टास्क हेतु 3000 रुपए भेजने को कहा। जोकि उसने जमा करवा दिए। इस बारे उसके खाते में प्रॉफिट के तौर पर 4300 रुपए डाले गए। आरोपियों द्वारा उससे अगले लैवल पर जाने के लिए 15 हजार रुपए जमा करवाए गए। चौबीस घंटों के अंदर ही आरोपियों ने उससे अलग-अलग माध्यम से पेमेंट करवाते हुए कुल 3,37,449 रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। साइबर क्राइम थाना जींद में ओम रतन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने व्हाट्सएप नम्बरों के आधार पर ठगों की पहचान और तलाश का काम तेज कर दिया है।
ये भी पढ़ें :-
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज,
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव ,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत,
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने,
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.