middle-aged man hanged himself on tree in Jind district village Shilla Kheri
![]() |
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के तालाब के पास एक नीम के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना मिलते हैं सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
गुरुवार की सुबह सफीदों क्षेत्र के गांव शिल्ला खेड़ी के तालाब के पास एक नीम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। तालाब पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। व्यक्ति के फंदे पर लटके होने की सूचना मिलते हैं सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
![]() |
सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मृतक के परिजन। |
मृतक की पहचान जींद जिले के गांव शिल्ला खेड़ी निवासी 50 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उसका पिता पिछले काफी समय से सफीदों आज मंडी में मजदूरी के कार्य पर लगा हुआ था और दिनभर मेहनत मजदूरी कर वहीं पर खाना खा कर सो जाता था। राहुल ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका पिता अपने घर पर आया और दिनभर घर पर रहने के बाद शाम को घूमने के लिए बाहर चला गया था। घर में किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई और उसके पिता ने किन हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या की है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सफीदों पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिल्ला खेड़ी गांव में एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के वाले कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.